TN 12th Result 2024: Declared, तमिलनाडु बोर्ड 12वीं या +2 का रिजल्ट tnresults.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

TN 12th Result 2024 Date and Time: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं या +2 का रिजल्ट आज 6 मई को जारी कर दिया गया है। बता दें आधिकारिक साइट पर पहले से जानकारी थी कि सुबह 9:30 बजे रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट को तमिलनाडु बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्र tnresults.nic.in से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

टीएन 12वीं परिणाम 2024

TN 12th Result 2024 Link: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु (टीएन डीजीई) ने आज 6 मई, 2024 को एचएसई या कक्षा 12 या प्लस टू परीक्षा के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, बता दें आधिकारिक साइट पर पहले से रिजल्ट डेट एंड टाइम की जानकारी थी। Tamil Nadu 12th HSE(+2) Result 2024 की घोषणा 6 मई को सुबह 9:30 बजे तक की गई। इन रिजल्ट को तमिलनाडु बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्र tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in या dge1.tn.nic.in से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

TN 12th Result 2024, 8 लाख छात्रों के लिए जारी हुआ रिजल्ट

अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय भी दिया गया था, यही नहीं पेपर कम्प्लीट होने के बाद भी 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लगभग 8 लाख उम्मीदवार तमिलनाडु एचएसई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे

TN 12th Result 2024 Online Check करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि (DD/MM/YYYY प्रारूप में) चाहिए होगा।

End Of Feed