TN 12th Supplementary Result 2023: तमिलनाडु 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट dge.tn.gov.in से करें चेक

TN 12th Supplementary Result 2023 Direct Link: तमिलनाडु 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट तैयार कर लिया गया है, बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि बता दी है, अब उम्मीदवार dge.tn.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

तमिलनाडु 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट dge.tn.gov.in से करें चेक (image canva)

सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने TN 12th Supplementary Result 2023 डेट की घोषणा कर दी है। जो छात्र TN Class 12 Supply Exam 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे 24 जुलाई को अपना परिणाम देख सकेंगे। परिणाम जारी होने के बाद, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर व टाइम्स नाउ नवभारत के एजुकेशन पेज पर चेक कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

किस समय जारी होगा तमिलनाडु 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट

संबंधित खबरें

TN 12th Supplementary 2023 परीक्षा 19 जून से 26 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। TN 12th Supplementary Result 2023 दोपहर में घोषित किया जाएगा और छात्रों को लॉग इन करने और अपनी मार्कशीट तक पहुंचने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed