Top 10 Jobs in India: भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी, जमकर मिलती हैं सुविधाएं
Top 10 Jobs in India: भारत में सरकारी नौकरी को लेकर काफी मांग रहती है, क्योंकि इनमें सैलरी के साथ साथ रूतबा और सुविधाएं भी भरपूर होती हैं, आइये जाने ऐसी टाॅप 10 सरकारी नौकरी के बारे में जिसमें जमकर पैसे बरसते हैं।
भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी (image - canva)
Top 10 Jobs in India: भारत में ज्यादातर युवाओं का सपना सरकारी नौकरी पाना है, सरकारी वैकेंसी को लेकर यहां काफी मांग है, क्योंकि इनमें सैलरी के साथ साथ रुतबा और सुविधाएं भी भरपूर होती हैं, आइये जाने ऐसी कौन-कौन सी सरकारी नौकरी हैं, जिनमें यदि सेलेक्शन हो जाए, तो करियर फर्श से अर्श तक पहुंचने में देर नहीं लगती है।
आईएएस
आईएएस के पद पर चयन यूपीएससी परीक्षा के जरिये होता है। (Top 10 highest paying government jobs in india) आईएएस को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाता है, जोकि शुरुआत में 56100 रुपये महीने होती है। इसके अलावा यात्रा, स्वास्थ्य, आवास सहित कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं। इसके अलावा गाड़ी, ड्राइवर भी साथ होता है, और रुतबा अपने आन बनता जाता है।
आईएफएस
इसे भारतीय विदेश सेवा के नाम से भी जानते हैं, लेकिन आईएफएस ज्यादा चर्चित है। आईएएस की तरह आईएफएस को भी शुरुआत में 56100 रुपये महीना दिया जाता है। साथ ही यात्रा, स्वास्थ्य, आवास सहित ढेरों भत्ते दिए जाते हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय मामलों में भारत को रिप्रजेंट करते हैं।
आईपीएस
आईपीएस को शुरुआत में 56100 रुपये सैलरी के रूप में दिया जाता है। हालांकि, कुछ ही महीनों बाद सैलरी 1 लाख से ऊपर पहुंच सकती है। इसमें भी आईएएस व आईएफएस की तरह तमाम भत्ते व सुविधाएं मिलती हैं। एक आईपीएस के मुख्य कार्याें में आपराधिक और नागरिक प्रशासन से जुड़े मुद्दो को डील करना है।
आरबीआई ग्रेड-बी
भारत में बैंकिंग जाॅब की भी हर समय काफी डिमांड रहती है, दिन भर में सिर्फ 9 से 5 एसी में रहकर काम करना होता है, आरबीआई ग्रेड-बी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को मोटी सैलरी मिलती है। (Top 10 Government jobs in India with highest salary) आरबीआई ग्रेड बी के तहत चयनितों को 67000 रुपये शुरुआती सैलरी दी जाती है। इसके अलावा यहां भी एचआरए, टीए, डीए समेत अन्य भत्ते दिए जाते हैं।
इसरो और डीआरडीओ
इसरो भारत की स्पेस एजेंसी है, जबकि डीआरडीओ भारत देश के लिए डिफेंस टेक्नोलाॅजी तैयार करती है। यहां वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को मोटी सैलरी मिलती है। जानकारी के मुताबिक, इन्हें शुरुआत में 50 से 60 हजार रुपये तक सैलरी मिलती है।
न्यायाधीश
देश में जज यानी न्यायाधीश बनना बड़ी बात है, जितना इनका रुतबा होता है, उतनी ही इनकी सैलरी भी होती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाई कोर्ट के एक जज को हर माह 2,25,000 रुपये तक की सैलरी आफर की जा सकती है बजकि सुप्रीम कोर्ट के सभी जजो को 2.50 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जा सकती है।
प्रोफेसर्स
भारत में टीचिंग प्रोफेशन एक शानदार व सुरक्षित पेशा है। यहां 70 प्रतिशत युवा हैं, जिनमें से ज्यादातर छात्र हैं, जो विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं। इन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले प्रोफेसर्स और लेक्चरर को शुरुआती सैलरी 50000 के करीब होती है। (Top 10 highest paying government jobs in india 2023) बाद में यह सैलरी लाख के पार हो जाती है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर को भी 60 से 70 हजार रुपये आफर किए जा सकते हैं।
इंजीनियर
भारत में एक सरकारी इंजीनियर की औसतन सैलरी 50 से 60 हजार रुपये तक हो सकती है। यहां सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में नौकरी करने पर मोटी सैलरी मिलती है। पीएसयू में चयनित इंजीनियरों को शुरुआती तौर पर 60000 रुपये की सैलरी दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited