Timesnow.in स्कूल रैंकिंग में ये हैं बिहार के टॉप 10 स्कूल
Top 10 schools of Bihar: TimesNow.in ने एक सर्वे के माध्यस से बिहार के टॉप-10 स्कूलों की लिस्ट तैयार की है। ये स्कूल गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ अन्य मानकों पर खरे साबित हुए हैं। आइये जानते हैं इसमें किन स्कूलों को जगह मिली है?

(फोटो)
Top 10 schools of Bihar: आज के अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए टॉप स्कूलों में दाखिला दिलाकर उनका भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। लोग बच्चों को ऐसे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, जहां गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हों। तो अगर आप बिहार में हैं और ऐसे टॉप स्कूल सर्च कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपकी हेल्प के लिए TimesNow.in ने एक सर्वे के जरिए राज्य के टॉप-10 स्कूलों की लिस्ट तैयार की है, जिसके माध्यम से आप अपने बच्चों के लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।
टाइम्स नाउ स्कूल रैंकिंग ईस्ट 2024 की रिसर्च रिपोर्ट 10 सितंबर को लॉन्च की गई थी। यह बड़ा सर्वेक्षण पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम और झारखंड और भारत के पूर्वी क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्कूलों पर प्रकाश डालता है। TimesNow.in का मिशन प्रत्येक राज्य के टॉप स्कूलों और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष संस्थानों को पहचानना है। सभी मानको को ख्याल रखते हुए और सावधानीपूर्वक सर्वेक्षण से ये प्राप्त परिणाम हैं।
RANK | TOP 10 SCHOOLS , BIHAR | टॉप-10 स्कूलों के नाम हिंदी में |
1 | Notre Dame Academy, Patna | नोट्रे डेम अकादमी, पटना |
1 | St. Joseph’s Convent High School, Patna | सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, पटना |
2 | St. Michael's High School, Patna | सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना |
3 | Carmel High School, Patna | कार्मेल हाई स्कूल, पटना |
4 | Loyola High School, Patna | लोयोला हाई स्कूल, पटना |
5 | Don Bosco Academy, Patna | डॉन बॉस्को अकादमी, पटना |
6 | Delhi Public School ,(Danapur) Patna | दिल्ली पब्लिक स्कूल, (दानापुर) पटना |
7 | Litera Valley School, Patna | लिट्रा वैली स्कूल, पटना |
8 | Radiant International School, Patna | रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना |
9 | Knowledge Gram International School , Patna | नॉलेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल, पटना |
10 | St. Karen's High School, Patna | सेंट करेन हाई स्कूल, पटना |
इस रिसर्च रिपोर्ट का अनावरण आईटीसी रॉयल, कोलकाता में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, छात्रों, प्राचार्यों और 50 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में कार्यवाहक ब्रिटिश उप उच्चायुक्त श्री भरत दवे, आईआईएसईआर कोलकाता के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार खाड़े, जादवपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त रजिस्ट्रार संजय गोपाल सरकार, द भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज के महानिदेशक डॉ. सुमन मुखर्जी, द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अतिरिक्त सचिव अरूप शंकर बागची, इंजीनियरिंग और प्रबंधन विश्वविद्यालय (यूईएम), जयपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ. विश्वजॉय चटर्जी, आरजी सेल्युलर के मालिक रवि गुप्ता और नारायण समूह के अकादमिक प्रमुख प्रियंका मुखर्जी शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें - जारी हुई Timesnow.in स्कूल रैंकिंग, यहां चेक करें टॉप स्कूलों की पूरी लिस्ट
ये लिस्टिंग और रैंकिंग टेनफोल्ड डेटा एंड फैक्ट्स एलएलपी (TENFOLD DATA and Facts LLP) की ओर से एक विशेष सर्वे द्वारा तैयार की गई है। पब्लिकेशन/मीडिया हाउस और उसके सहयोगी, कर्मचारी, अधिकृत प्रतिनिधि और समूह कंपनियां इन रैंकिंग के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। आपको सलाह दी जाती है कि सर्वे लिस्टिंग और रैंकिंग पर कार्रवाई करने से पहले सूचित निर्णय लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Tamil Nadu Board TN SSLC, HSE +1 Result 2025 LIVE: कल इस समय जारी होगा टीएन बोर्ड 10वीं व 11वीं रिजल्ट, इस लिंक से करें डाउनलोड

Career in Nursing: भारत में बढ़ रही नर्सों की मांग, ट्रेडिंग करियर के रूप में युवाओं के पास अच्छा मौका

ICSI CSEET Result 2025: जारी हुआ कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम, ऐसे करें चेक

HPBOSE 10th Result 2025 OUT: जारी हो गया हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

CUET UG 2025 Admit Card OUT: जारी हो गया सीयूईटी यूजी परीक्षा का प्रवेश पत्र, cuet.nta.nic.in से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited