Timesnow.in स्कूल रैंकिंग में ये हैं बिहार के टॉप 10 स्कूल

Top 10 schools of Bihar: TimesNow.in ने एक सर्वे के माध्यस से बिहार के टॉप-10 स्कूलों की लिस्ट तैयार की है। ये स्कूल गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ अन्य मानकों पर खरे साबित हुए हैं। आइये जानते हैं इसमें किन स्कूलों को जगह मिली है?

(फोटो)

Top 10 schools of Bihar: आज के अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए टॉप स्कूलों में दाखिला दिलाकर उनका भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। लोग बच्चों को ऐसे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, जहां गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हों। तो अगर आप बिहार में हैं और ऐसे टॉप स्कूल सर्च कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपकी हेल्प के लिए TimesNow.in ने एक सर्वे के जरिए राज्य के टॉप-10 स्कूलों की लिस्ट तैयार की है, जिसके माध्यम से आप अपने बच्चों के लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।
टाइम्स नाउ स्कूल रैंकिंग ईस्ट 2024 की रिसर्च रिपोर्ट 10 सितंबर को लॉन्च की गई थी। यह बड़ा सर्वेक्षण पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम और झारखंड और भारत के पूर्वी क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्कूलों पर प्रकाश डालता है। TimesNow.in का मिशन प्रत्येक राज्य के टॉप स्कूलों और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष संस्थानों को पहचानना है। सभी मानको को ख्याल रखते हुए और सावधानीपूर्वक सर्वेक्षण से ये प्राप्त परिणाम हैं।
RANKTOP 10 SCHOOLS , BIHARटॉप-10 स्कूलों के नाम हिंदी में
1Notre Dame Academy, Patnaनोट्रे डेम अकादमी, पटना
1St. Joseph’s Convent High School, Patnaसेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, पटना
2St. Michael's High School, Patnaसेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
3Carmel High School, Patnaकार्मेल हाई स्कूल, पटना
4Loyola High School, Patnaलोयोला हाई स्कूल, पटना
5Don Bosco Academy, Patnaडॉन बॉस्को अकादमी, पटना
6Delhi Public School ,(Danapur) Patnaदिल्ली पब्लिक स्कूल, (दानापुर) पटना
7Litera Valley School, Patnaलिट्रा वैली स्कूल, पटना
8Radiant International School, Patnaरेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना
9Knowledge Gram International School , Patnaनॉलेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल, पटना
10St. Karen's High School, Patnaसेंट करेन हाई स्कूल, पटना
TimesNow.in स्कूल रैंकिंग ईस्ट की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
End Of Feed