IITs के बाद ये हैं देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
Top 5 Engineering Institutes: जेईई मेंस सेशन 1 परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है। इसी परीक्षा के स्कोर के आधार पर देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलता है, आइये जानें अगर IITs में एडमिशन न मिले तो देश के दूसरे टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट कौन से हैं।
आईआईटी के अलावा देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज (Image - Canva)
Top 5 Engineering Colleges of India other than IIT: जेईई मेंस सेशन 1 परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है। यह परीक्षा इंजीनियर बनने की सपना देख रहे छात्रों के लिए बहुत जरूरी होती है। क्योंकि इसी परीक्षा के स्कोर के आधार पर देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलता है, आइये जानें अगर IITs में एडमिशन न मिले तो देश के दूसरे टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट कौन से हैं।
सबसे पहले तो यह जान लें कि JEE Mains पास के बाद JEE Advance का आयोजन होता है, जो छात्र इन दोनों परीक्षा को पास कर लेता है, उसे देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलता है। लेकिन सभी को IITs मिले यह जरूरी नहीं होता है, इसलिए आपको IITs के अलावा दूसरे इंस्टिट्यूट भी पता होना चाहिए।
संबंधित खबरें
1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), तिरुचिरपल्ली
ये देश में टॉप 10 रैंकिंग में आने वाला इकलौता NIT है। यहां इंस्टिट्यूट से केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग जैसी कोर इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन : यहां यूजी कोर्सेज में जेईई मेंस के स्कोर और पीजी कोर्सेज में GATE एग्जाम के स्कोर और काउंसलिंग के बेसिस पर एडमिशन मिलता है।
2. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सूरतकल
NIT सूरतकल कर्नाटक के मैंगलोर जिले में है। NITs की लिस्ट में ये इंस्टिट्यूट ऑल इंडिया रैंक 2 पर है।
ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेंस पास करना जरूरी है। वहीं, पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है।
3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), राउरकेला
ओडिशा के राउरकेला जिले में स्थित NIT राउरकेला में 14 अलग-अलग ब्रांच में इंजीनियरिंग (BE) कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा एडमिशन : यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए जेईई क्वालिफाई करना जरूरी है जबकि पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE एग्जाम पास करना होता है।
4. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है, जो कि तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित है।
ऐसे मिलेगा एडमिशन: यूजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए इंस्टिट्यूट लेवल का AIEEE एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है। इसके अलावा जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर भी एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, पीजी कोर्सेज में इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन होते हैं।
5. थापर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला
इस इंस्टिट्यूट को डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का स्टेटस मिला है।
ऐसे मिलेगा एडमिशन : इंस्टिट्यूट में यूजी कोर्सेज में 12वीं के मार्क्स और जेईई मेंस स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, बायोटेक्नोलॉजी में बीई करने के लिए NEET स्कोर जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
IIT, DU समेत कई कॉलेज शुरू कर रहे डुअल, जॉइंट और ट्विनिंग डिग्री? जानें क्या है तीनों में अंतर
SSC MTS Havaldar Result 2024 Updates: जल्द जारी होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, देखें कटऑफ लिस्ट
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ssc.gov.in से करें डाउनलोड
RPSC RAS 2025 Admit Card: आरएएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द, rpsc.rajasthan.gov.in से फटाफट करें डाउनलोड
UP Polytechnic JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited