Top BTech CS College: नहीं मिला IIT, NIT में एडमिशन... कोई बात नहीं, ये हैं टॉप प्लेसमेंट वाले इंजीनियरिंग कॉलेज

Top BTech CS College without JEE: हर साल जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में लाखों छात्र आवेदन करते हैं। IITs, NITs जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए JoSAA Counselling की भी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में जिन छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट वाले बीटेक कॉलेज में दाखिला लेना है वो बेस्ट कॉलेज के नाम यहां देख सकते हैं।

टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

Top BTech CS College without JEE: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों की पहली पसंद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) होती है। यही वजह है कि JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा में कंपटीशन इतना हाई है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इनमें से कुछ को ही पसंद के कॉलेज में दाखिला मिल पाता है। IITs और NITs में दाखिला ना पाने वाले छात्रों के लिए भी कई ऐसे कॉलेज हैं जहां एडमिशन लेकर शानदार करियर बना सकते हैं। NIRF Ranking में भी इन कॉलेजों को अच्छी रैंक मिली है।

Engineering College without JEE: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए JoSAA Counselling की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। जिन छात्रों को IIT, NITs में दाखिला नहीं मिल पाया है वो हताश ना हों। आईआईटी और एनआईटी के अलावा भी कई ऐसे कॉलेज हैं जहां बीटेक का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है और एडमिशन JEE Main स्कोर से होता है। आइए ऐसे ही कुछ कॉलेजों के बारे में जानते हैं।

Jadavpur University

इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए छात्र पश्चिम बंगाल में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी दाखिला ले सकते हैं। यहां BTech और BE कोर्स में एडमिशन होता है। इंजीनियरिंग के कई ब्रांच यहां उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में दाखिला वेस्ट बंगाल जेईई यानी WBJEE एग्जाम के आधार पर होता है। इसके अलावा इस कॉलेज में कई शॉर्ट टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं।

End Of Feed