Top BTech CS College: नहीं मिला IIT, NIT में एडमिशन... कोई बात नहीं, ये हैं टॉप प्लेसमेंट वाले इंजीनियरिंग कॉलेज
Top BTech CS College without JEE: हर साल जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में लाखों छात्र आवेदन करते हैं। IITs, NITs जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए JoSAA Counselling की भी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में जिन छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट वाले बीटेक कॉलेज में दाखिला लेना है वो बेस्ट कॉलेज के नाम यहां देख सकते हैं।
टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
Top BTech CS College without JEE: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों की पहली पसंद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) होती है। यही वजह है कि JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा में कंपटीशन इतना हाई है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इनमें से कुछ को ही पसंद के कॉलेज में दाखिला मिल पाता है। IITs और NITs में दाखिला ना पाने वाले छात्रों के लिए भी कई ऐसे कॉलेज हैं जहां एडमिशन लेकर शानदार करियर बना सकते हैं। NIRF Ranking में भी इन कॉलेजों को अच्छी रैंक मिली है।
Engineering College without JEE: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए JoSAA Counselling की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। जिन छात्रों को IIT, NITs में दाखिला नहीं मिल पाया है वो हताश ना हों। आईआईटी और एनआईटी के अलावा भी कई ऐसे कॉलेज हैं जहां बीटेक का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है और एडमिशन JEE Main स्कोर से होता है। आइए ऐसे ही कुछ कॉलेजों के बारे में जानते हैं।
Jadavpur University
इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए छात्र पश्चिम बंगाल में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी दाखिला ले सकते हैं। यहां BTech और BE कोर्स में एडमिशन होता है। इंजीनियरिंग के कई ब्रांच यहां उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में दाखिला वेस्ट बंगाल जेईई यानी WBJEE एग्जाम के आधार पर होता है। इसके अलावा इस कॉलेज में कई शॉर्ट टर्म और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं।
Vellore Institute of Technology
तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में रैंक 11 पर है। यहां BTech के कई कोर्स मौजूद हैं। यहां भी JEE Main या JEE Advanced से एडमिशन नहीं मिलता है। यह कॉलेज अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम कराता है जिसे VITEEE कहते हैं। Vellore Institute of Technology के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात कें तो यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़ का देखा गया था। प्लेसमेंट रिकॉर्ड नीचे दिए देख सकते हैं।
Vellore Institute of Technology Placement
जामिया मिल्लिया इस्लामिया
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के लिए राजधानी दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन ले सकते हैं। यहां एडमिशन लेने के लिए JEE Advanced पास होने की जरूरत नहीं है। यहां छात्रों को JEE Main Score के आधार पर दाखिला होता है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jmi.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
Delhi Technological University
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी भी BTech Course के लिए काफी अच्छा कॉलेज है। इसे NIRF Ranking 2023 में टॉप 30 में शामिल किया गया है। इस कॉलेज में बीटेक कोर्स में एडमिशन JEE Main स्कोर के आधार पर होता है। प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिहाज से देखा जाए तो यहां लाखों के पैकेज पर प्लेसमेंट होता है। DTU, Delhi में कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं।
इंजीनियरिंग कोर्स
Amrita Vishwa Vidyapeetham
दक्षिण भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो अृमता विश्व विद्यापिठम का नाम जरूर सामने आता है। यहां इंजीनियरिं के वैसे तो कई ब्रांच हैं लेकिन रोबोटिक्स और ऑटोमोशन में BTech कोर्स सबसे ज्यादा मशहूर है। बेहद कम फीस में यहां Robotics Engineering कर सकते हैं। NIRF Ranking 2023 में इस कॉलेज को रैंक 7 प्राप्त है। यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी शानदार देखा गया है। यहां एडमिशन JEE Main और Amrita Entrance Examination Engineering AEEE के माध्यम से होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited