TS ICET Results 2024 हुआ जारी, icet.tsche.ac.in से ऐसे करें चेक

TS ICET Results 2024 manabadi Link: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रिजल्ट नहीं देखें वे icet.tsche.ac.in और manabadi.co.in पर से अपना स्कोर देख सकते हैं।

टीएस आईसीईटी परिणाम 2024

TS ICET Results 2024 manabadi Link, TS ICET Results 2024 Release Date and Time: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है। TS ICET 2024 Results को icet.tsche.ac.in और manabadi.co.in पर से देखा जा सकता है। आपको पता होगा यह (TS ICET) एक प्रवेश परीक्षा है। इस साल इस परीक्षा का आयोजन Kakatiya University, Warangal द्वारा किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जानें TS ICET Results 2024 How to Check

तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। लगभग 77,942 उम्मीदवार TS ICET 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं।

TS ICET 2024 Topper Name, कौन है टॉपर

सैयद मुनीबुल्लाह हुसैनी (Syed Muneebullah Hussaini) ने रैंक 1 हासिल कर TS ICET टॉप किया।

End Of Feed