TS Inter Admit Card 2023: जारी हुए TSBIE इंटर एडमिट कार्ड, tsbie.cgg.gov.in से करें डाउनलोड

TS Inter 1st 2nd Year Hall Tickets Released: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने आखिरकार उन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया जो बेसब्री से TSBIE इंटर हॉल टिकट 2023 की प्रतीक्षा कर रहे थे, उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।

टीएस इंटर प्रथम द्वितीय वर्ष हॉल टिकट

TS Inter Admit Card 2023: Telangana State Board of Intermediate Education ने आखिरकार TSBIE इंटर हॉल टिकट 2023 जारी कर दिया है। इन एडमिट कार्ड को tsbie.cgg.gov.in पर जारी किया गया है, बता दें, टीएस इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष दोनों के लिए हॉल टिकट जारी किए गए हैं। इन्हें डाउनलोड करने का तरीका यहां से देखा जा सकता है।

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने TSBIE इंटर हॉल टिकट 2023 जारी कर उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया जो टीएस इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। TSBIE Hall Ticket 2023 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने पिछले साल के हॉल टिकट या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

TS Inter Hall Ticket 2023 How to download TSBIE Inter Hall Ticket 2023 ऐसे करें डाउनलोड

End Of Feed