TS Inter Result 2023, tsbie.cgg.gov.in: जारी हुआ टीएस इंटरमीडिएट रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से तुरंत डाउनलोड करें नतीजे
TS Inter Result 2023, Telangana Inter 1st and 2nd Year Result 2023: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने आज यानी 9 मई को ठीक 11 बजे टीएस इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की घोषणा कर दी है। तेलंगाना इंटरमीडिएट एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स tsbie.cgg.gov.in के अलावा यहां दी गई लिंक के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
TS Inter Result 2023 OUT
TS Inter Result 2023, Telangana Inter 1st and 2nd Year Result 2023: टीएस इंटर रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आज यानी 9 मई को ठीक 11 बजे TS Inter 1st and 2nd Year Result 2023 की घोषणा कर दी है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in के अलावा यहां दी गई लिंक के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं, टीएस इंटरमीडिएट रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है। एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए TSGEN1 या TSGEN2 और रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। जिसके बाद रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।संबंधित खबरें
Telangana TS Intermediate Result 2023: टीएस इंटर पासिंग मार्क्ससंबंधित खबरें
टीएस इंटर एग्जाम का आयोजन 15 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया था। इस साल परीक्षा के लिए 9,47,699 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा में 4,82,677 और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 4,65,022 स्टूडेंट्स शामिल हुए। ध्यान रहे कि परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। हालांकि, एक या दो विषय में पासिंग मार्क्स से कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।संबंधित खबरें
How to download TS Intermediate Result 2023संबंधित खबरें
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
- फिर TS Inter 1st and 2nd Year Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- स्टूडेंट्स TS Inter Marksheet 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Manabadi TS Inter Result 2023: किस नंबर पर कितने ग्रेडसंबंधित खबरें
टीएस इंटर परीक्षा में 750 या उससे अधिक नंबर मिलने पर A ग्रेड दिया जाएगा। जबकि, 600 से 74 9 नंबर पर B ग्रेड, 500 से 599 नंबर पर C ग्रेड और 350 से 499 नंबर पर D ग्रेड मिलेगा। बता दें कि अपने मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स पुर्नमूल्यांकन के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited