TS Inter Results 2024 Date: जल्द जारी होने वाला है तेलंगाना बोर्ड परीक्षा का परिणाम, देखें पासिंग मार्क्स

TS Inter Results 2024 Manabadi: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा टीएस इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी करने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद आप इन्हें tsbie.cgg.gov.in से देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

तेलंगाना बोर्ड परीक्षा का परिणाम

TS Inter Results 2024, Manabadi TS Inter 1st 2nd Year Results 2024 Direct Link: टीएस इंटर परिणाम 2024 की तारीख जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। Manabadi अपडेट के अनुसार, तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा टीएस इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पहले रिजल्ट 9 मई को आने की उम्मीद थी, लेकिन चूंकि मूल्यांकन प्रक्रिया समय से पहले पूरी हो गई है, इसलिए उम्मीदवार जल्द ही रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं।

TSBIE ने 29 फरवरी से 19 मार्च तक टीएस इंटर परीक्षा 2024 आयोजित की। टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 9 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए और अब परिणाम का इंतजार है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे:-

  1. tsbie.cgg.gov.in
  2. results.cgg.gov.in
End Of Feed