TS SSC Results 2024: जारी हुआ तेलंगाना बोर्ड एसएससी रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर चेक करें मार्क्स
डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन तेलंगाना ने आज यानी 30 अप्रैल 2024 को 11 बजे बीएसई एसएससी का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in, manabadi.com, tsbie.cgg.gov.in, manabadi.co.in, results.cgg.gov.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं।
TS SSC Results 2024: जारी हुआ तेलंगाना बोर्ड एसएससी रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर चेक करें मार्क्स
TS Telangana SSC 10th Result 2024: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन तेलंगाना आज यानी 30 अप्रैल 2024, मंगलवार को ठीक 11 बजे एसएससी का रिजल्ट जारी कर (TS Telangana SSC Result) दिया है। इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in, manabadi.com, tsbie.cgg.gov.in, manabadi.co.in, results.cgg.gov.in, results.bsetelangana.org पर रो नंबर दर्ज करके (Telangana SSC Result) नतीजे देख सकते हैं।। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी छात्र रोल नंबर वाइज अपना रिजल्ट चेक (TS 10th Result) कर सकते हैं। इस बार तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की (Telangana 10th Result) गई थी। परीक्षा के लिए कुल 5 लाखसे ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
बता दें बीते वर्ष यानी साल 2023 में तेलंगाना बोर्ड एसएससी का रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था। यहां छात्रों का कुल पास पर्सेंटेज 86.6 फीसदी देखने को मिला था कुल 4,19,460 छात्र उत्तीर्ण हुए थे और 6,163 छात्रों ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किए थे। उम्मीद है कि इस बार भी इसी के आसपास रिजल्ट देखने को मिलेगा। यहां पास होने के लिए छात्रों को सब्जेक्ट वाइज 35 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके दो से ज्यादा विषयों में 35 पर्सेंट से कम मार्क्स आते हैं तो छात्रों को फेल माना जाएगा। छात्रों से अनुरोध है कि लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। साथ ही हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
Telangana Board 10th Result 2024 LIVE - लड़कियों का रिजल्ट रहा बेहतर
इस साल तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं यानी एसएससी का कुल पास प्रतिशत 91.31 फीसदी दर्ज किया गया है।जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 89.42 फीसदी और लड़कियों का 93.23 फीसदी रहा। सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके मार्क्स चेक कर सकते हैं।Telangana Board 10th Result 2024 LIVE - कब होगी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा
तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा 3 जून से 13 जून तक आयोजित की जाएगी।Telangana TS SSC 10th Result 2024 LIVE - इन आसान स्टेप्स में चेक करें मार्क्स
- तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर 10वीं एसएससी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
Telangana Board 10th Result 2024 LIVE - 91.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास
तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 494207 नियमित छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 451272 को सफल घोषित किया गया है। बता दें कि इस साल 10वीं का कुल पास प्रतिशत 91.31 फीसदी रहा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं।Telangana Board 10th Result 2024 LIVE - जारी हुआ तेलंगाना एसएससी रिजल्ट
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, तेलंगाना ने एसएससी यानी कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज सुबह ठीक 11 बजे जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजीलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है।Telangana Board 10th Result 2024 LIVE - प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
तेलंगाना बोर्ड 10वीं यानी एसएससी रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स कुछ ही देर में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा यहां भी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।TS SSC Class 10th Results 2024 LIVE - बीते सालों में ऐसा रहा रिजल्ट
- 2023—86.6%
- 2022—90%
- 2021—100%
- 2020—100%
- 2019—92.43%
Telangana Board 10th Result 2024 LIVE - ऐसे डाउनलोड करें 10वीं रिजल्ट
- तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर 10वीं एसएससी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
TS SSC Results 2024 LIVE - ठीक 11 बजे जारी होगा रिजल्ट
तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी एसएससी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।TS SSC 10th Results LIVE: कैसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड एसएससी का रिजल्ट
- सबसे पहले Bse.telangana.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
Telangana Board 10th Result LIVE: यहां डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
Telangana Board 10th Result LIVE तेलंगाना बोर्ड एसएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोर कार्ड साइट www.bse.telangana.gov.in, results.bsetelangana.org पर उपलब्ध होगा। छात्र रोल नंबर वाइज अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।Telangana Board 10th Result LIVE: रोल नंबर नोट करके रख लें
Telangana Board 10th Result LIVE तेलंगाना बोर्ड के छात्रों से अनुरोध है कि अपना अपना एडमिट कार्ड बाहर निकाल कर रख लें। वहीं यदि प्रवेश पत्र नहीं मिल रहा है तो रोल नंबर व स्कूल कोड नोट करके रख लें। रिजल्ट जारी होती ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां सबसे पहले अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।Telangana Board 10th Result LIVE: लड़कियों ने मारी थी बाजी
Telangana Board 10th Result LIVE बीत वर्ष तेलंगाना बोर्ड एसएससी का पास पर्सेंटेज 86.6 प्रतिशथ देखने को मिला था। यहां लड़कों का पास पर्सेंटेज 84.68% व लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 88.53 फीसदी देखने को मिला था।TS SSC Results LIVE: आज ठीक इतने बजे रिजल्ट
TS SSC Results LIVE तेलंगाना बोर्ड 10वीं के छात्रों को एक बार पुन: सूचित किया जाता है कि रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।Bse.telangana.gov.in, TS SSC Results LIVE: कब आयोजित की गई थी परीक्षा
Bse.telangana.gov.in, TS SSC Results LIVE तेलंगाना बोर्ड एसएससी की परीक्षा 18 मार्च से 2 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई थी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.bse.telangana.gov.in, manabadi.com, tsbie.cgg.gov.in, results.bsetelangana.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।Telangana Board SSC Results LIVE: यहां देखें एसएससी का पर्सेंटेज
Telangana Board SSC Results LIVE तेलंगाना बोर्ड के पिछले साल यानी 2023 में एसएससी का पास पर्सेंटेज 86.6 पर्सेंट देखने को मिला था। उम्मीद है कि इस बार पास पर्सेंटेज पिछली बार से अधिक देखने को मिल सकता है।Telangana Board SSC Results LIVE: पास होने के लिए इतन प्रतिशत मार्क्स
Telangana Board SSC Results LIVE तेलंगाना बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके दो से ज्यादा विषयों में 35 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे।Telangana Board SSC Results LIVE: प्रेस कांफ्रेंस के जरिए रिजल्ट
Telangana Board SSC Results LIVE तेलंगाना बोर्ड एसएससी के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो रिजल्ट से करीब आधे घंटे पूर्व प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो जाएगा। रिजल्ट ठीक 11 बजे जारी कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, manabadi.co.in, results.cgg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।Telangana Boad SSC Results LIVE: कुल इतने छात्र पास
Telangana Boad SSC Results LIVE साल 2023 में तेलंगाना बोर्ड एसएससी का पास पर्सेंटेज कुल 86.6 प्रतिशत देखने को मिला था। यहां कुल 4,19,460 छात्र उत्तीर्ण हुए थे।TS SSC Results LIVE: यहां देखें पिछले 5 साल का पास पर्सेंटेज
- 2023: 86.6%
- 2022 - 90%
- 2021 - 100%
- 2019 - 92.43%
- 2018 - 83.78%
TS SSC Results LIVE: एसएमएस के जरिए रिजल्ट
- सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
- यहां TSGEN2 के साथ रोल नंबर टाइप करें।
- इसके बाद 56263 पर भेजें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
TS SSC Results LIVE: ऑफलाइन चेक करें रिजल्ट
TS SSC Results LIVE तेलंगाना बोर्ड एसएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद यदि साइट क्रैश होती है तो छात्र एसएमएस के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।Telangana Board 10th Result LIVE: यहां चेक करें सबसे पहले रिजल्ट
- www.bse.telangana.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर TS Telangana SSC 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर मार्कशीट डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
Telangana Board 10th Result LIVE: इतने लाख छात्र परीक्षा में शामिल
Telangana Board 10th Result LIVE इस बार तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की (Telangana 10th Result) गई थी। परीक्षा के लिए कुल 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।TS SSC Results LIVE: इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
- www.bse.telangana.gov.in
- manabadi.com
- tsbie.cgg.gov.in
- manabadi.co.in
- results.cgg.gov.in
- results.bsetelangana.org
TS SSC Results 2024 LIVE: तेलंगाना बोर्ड एसएससी का रिजल्ट
डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन तेलंगाना आज यानी 30 अप्रैल 2024, मंगलवार को ठीक 11 बजे एसएससी यानी 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited