TSPSC Group 2 Exam 2023: स्थगित हुई टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा, जानें कहां से चेक करें नई तारीख

TSPSC Group 2 Exam 2023 New Date: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा 2023 को आज, 11 अक्टूबर को फिर से स्थगित कर दिया है। उम्मीदवार यहां से जान सकेंगे कि अब कब होगी टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा

टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा

TSPSC Group 2 Exam 2023 News Update: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा 2023 को आज, 11 अक्टूबर को स्थगित कर दिया, यह दूसरी बार है जब टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा 2023 को कैंसिल किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया था, उन्हें ग्रुप II सेवा परीक्षा की नई तारीखों पर ध्यान देना चाहिए।

संबंधित खबरें

टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा की तारीख - TSPSC Group 2 Exam 2023 Date

संबंधित खबरें

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in से आप टीएसपीएससी ग्रुप 2 परीक्षा की नई तारीख जान सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed