TSPSC Group 4 Result: जारी हुए टीएसपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा के परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

TSPSC Group 4 Result Pdf Download: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीएसपीएससी ग्रुप 4 परिणाम 2024 को tspsc.gov.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से TSPSC Group IV Result चेक कर सकते ​हैं।

टीएसपीएससी ग्रुप 4 परिणाम

TSPSC Group 4 Result Pdf Download Direct Link: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीएसपीएससी ग्रुप 4 रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। इन परिणामों को tspsc.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से TSPSC Group IV Result चेक कर सकते हैं। TSPSC Group 4 Result 9 फरवरी, 2024 को जारी किया गया। TSPSC Group 4 Exam का आयोजन जुलाई 2023 में किया गया था। यह टीएसपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा के लिए पुन: परिणाम जारी किया गया है। परिणाम के अनुसार, 7,26,837 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।

संबंधित खबरें

आयोग ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ऑडिटर और वार्ड ऑफिसर के पद के लिए 8039 रिक्तियों के लिए टीएसपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा आयोजित की थी।

संबंधित खबरें

पास होने वाले उम्मीदवार कौशल परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed