Exclusive: तू कोई कलेक्टर है क्या..., UPSC में मृणालिका ने बिना कोचिंग 125वीं रैंक लाकर दिया इस ताने का जवाब

Mrinalika Rathore from Jaipur Rajasthan Cracked UPSC without coaching: चार बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स तक निकालने में असफल रहने वाली जयपुर की मृणालिका राठौड़ ने पांचवी बार में सिविल सेवा परीक्षा में 125वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया है। उनकी सफलता की कहानी साधारण नहीं है। Times Now Navbharat से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने अपने संघर्ष पर विस्तार से बात की।

UPSC Success Story of Mrinalika Rathore

UPSC Success Story of Mrinalika Rathore AIR 125: कहते हैं सच्ची लगन सफलता की पहली शर्त होती है। अगर सच्ची लगन से आप प्रयास करते हैं तो सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमती है। इस कथन को सच साबित करती है राजस्थान की रहने वाली मृणालिका राठौड़ की कहानी। यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने की उनकी जिद लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 का फाइनल रिजल्ट (UPSC CSE 2023 Final Result) 16 अप्रैल 2024 को जारी हुआ। इसमें कुल 1016 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई। UPSC जैसी परीक्षा को क्रैक करने वाला हर परीक्षार्थी समाज के लिए उदाहरण बन जाता है। इन्हीं मे एक नाम 28 साल की मृणालिका राठौड़ का भी है। 4 बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स निकालने में असफल रहने वाली मृणालिका ने पांचवी बार में सिविल सेवा परीक्षा में 125वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया है। उनकी सफलता की कहानी साधारण नहीं है। Times Now Navbharat से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने अपने संघर्ष पर विस्तार से बात की।

UPSC Success Story: बचपन से पढ़ाई में अव्वल

मृणालिका मूलरूप से राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं। वर्तमान में वो अपने परिवार के साथ जयपुर में रहती हैं। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली मृणालिका के पिता नाथू सिंह राठौड़ ट्रांसपोर्ट का बिजनेस देखते हैं। उनकी माता उज्ज्वला राठौड़ एक छोटा सा स्कूल चलाती हैं। मृणालिका के परिवार ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। आज भले ही उनका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है लेकिन उनका बचपन मुफलिसी में बीता। इसके बावजूद उनके माता पिता ने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी।

Mrinalika Rathore AIR 125, UPSC 2023

मृणालिका बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा जयपुर में हुई है। मृणालिका ने साल 2010 में सीबीएसई बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की है। उनका रिजल्ट 10 CGPA रहा था। इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम से उन्होंने साल 2012 में 12वीं की परीक्षा 95 फीसदी अंकों से पास की। मृणालिका 12वीं में जिले में टॉपर रहीं हैं।

End Of Feed