UBSE Uttarakhand Board Date Sheet 2025: जारी हुई उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट, मार्च में इस दिन से एग्जाम
UBSE Uttarakhand Board Class 10th, 12th Date Sheet 2025: उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने वर्ष 2025 की परीक्षा के तारीख का ऐलान कर दिया है। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा का पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं।
UBSE Uttarakhand Board Date Sheet 2025: यहां देखें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट
UBSE Uttarakhand Board Class 10th, 12th Date Sheet 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का ऐलान कर (Uttarakhand Board Date Sheet 2025) दिया है। जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 को (Uttarakhand Board Class 10th Date Sheet) समाप्त होंगी। वहीं हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 11 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक (Uttarakhand Board Class 12th Date Sheet) होंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा का पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।
Uttarakhand Board Exam Date 2025: परीक्षा के लिए इतने लाख छात्र
बता दें परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इन तिथियों की स्वीकृति दी गई थी। इस बार 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल करीब 2 लाख 23 हजार छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
Uttarakhand Board Class 10th 12th Date Sheet: यहां देखें डेटशीट
सबसे पहले ubse.uk.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर NOTE FOR BOARD EXAMINATION SCHEDULE 2025 लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा का टाइम टेबल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
नीचे डाउनलो पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
Uttarakhand Board Class 10th Date Sheet: इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा
बता दें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा राज्य के करीब 1245 केंद्रों पर निर्धारित होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित करने के लिए भी आवश्यक प्रबंधन किए जाएंगे।
Uttarakhand Board Class 12th Date Sheet: पास होने के लिए इतने मार्क्स
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
IIT JAM Admit Card 2025: जारी हुए आईआईटी जेएएम परीक्षा के एडमिट कार्ड, jam2025.iitd.ac.in से करें डाउनलोड
GATE Admit Card 2025: गेट एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर, ऐसे करें डाउनलोड
Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा के लिए जारी होने लगे मॉडल पेपर, ऐसे शुरू करें तैयारी
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए हेल्प डेस्क एक्टिव, विद्यार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी
ssc.gov.in, SSC MTS Result 2024 LIVE: जानें कब जारी होगा एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट व कटऑफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited