UBSE Uttarakhand Board Date Sheet 2025: जारी हुई उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट, मार्च में इस दिन से एग्जाम

UBSE Uttarakhand Board Class 10th, 12th Date Sheet 2025: उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने वर्ष 2025 की परीक्षा के तारीख का ऐलान कर दिया है। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा का पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं।

UBSE Uttarakhand Board Date Sheet 2025: यहां देखें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट

UBSE Uttarakhand Board Class 10th, 12th Date Sheet 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का ऐलान कर (Uttarakhand Board Date Sheet 2025) दिया है। जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 को (Uttarakhand Board Class 10th Date Sheet) समाप्त होंगी। वहीं हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 11 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक (Uttarakhand Board Class 12th Date Sheet) होंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा का पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

Uttarakhand Board Exam Date 2025: परीक्षा के लिए इतने लाख छात्र

बता दें परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इन तिथियों की स्वीकृति दी गई थी। इस बार 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल करीब 2 लाख 23 हजार छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है। यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं।

Uttarakhand Board Class 10th 12th Date Sheet: यहां देखें डेटशीट

सबसे पहले ubse.uk.gov.in पर जाएं।

End Of Feed