UGC Fellowships 2023: यूजीसी ने बढ़ाया फैलोशिप स्टाइपेंड, जानें अब JRF और SRF को मिलेगा कितना अमाउंट
UGC Fellowships Amount Increases: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अलग-अलग फेलोशिप योजनाओं की फेलोशिप राशि को बढ़ा दिया है। आयोग ने 572वीं बैठक में संशोधित फेलोशिप राशि को मंजूरी दे दी। संशोधित फेलोशिप रिवाइज्ड अमाउंट 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।
UGC Fellowships 2023
UGC Fellowships Amount Increases: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अलग-अलग फेलोशिप योजनाओं की फेलोशिप राशि को बढ़ा दिया है। आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 20 सितंबर, 2023 को आयोजित अपनी 572वीं बैठक में यूजीसी फेलोशिप योजनाओं के तहत फेलोशिप राशि की संशोधित दरों पर विचार किया और मंजूरी दी है। संशोधित फेलोशिप रिवाइज्ड अमाउंट 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।
अब कितना मिलेगा मानदेय
संसोधित दरों की बात करें तो, अब जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की राशि दो साल के लिए 31,000 रुपये प्रति माह से बढ़कर 37,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। वहीं एसआरएफ फेलोशिप राशि बढ़कर 42,000 रुपये प्रति माह हो गई है जो पहले 35,000 रुपये थी।
सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फैलोशिप
सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मिलने वाली सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फैलोशिप के तहत जेआरएफ के लिए दो साल के लिए 31 हजार रुपये मासिक की जगह 37 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे। वहीं, SRF यानी सीनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए रिसर्च की अवधि तक 35 हजार प्रतिमाह की जगह 42 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
डीएस कोठारी फैलोशिप
D S Kothari Post Doctoral Fellowship के अमाउंट को भी रिवाइज्ड किया गया है। इसमें अब Higher Post Doctoral Fellowship को 54,000 रुपये प्रतिमाह की जगह 67,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
Post Doctoral Fellowship
इस फैलोशिप के तहत एक साल के लिए 47 हजार रुपये दिए जाते थे और दो साल के लिए 49 हजार और तीन साल के लिए 54 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे। अब एक साल के लिए 58,000 रुपये, दो साल के लिए 61 हजार रुपये और तीन साल के लिए 67 हजार रुपये मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC Geo Scientist Admit Card 2025: जियो साइंटिस्ट का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Punjab Board Exam 2025 Date Sheet: इस दिन से शुरू होगी पंजाब बोर्ड परीक्षाएं, यहां मिलेगे एडमिट कार्ड, देखें पूरी डेटशीट
CGPSC PCS Prelims Admit Card 2024: जारी हुआ छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड, psc.cg.gov.in से करें डाउनलोड
Delhi School Closed Update: दिल्ली में वोटिंग 5 फरवरी को, क्या इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लेटेस्ट अपडेट
Education News: बोर्ड परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ लें CBSE का ये नोटिस, सभी छात्रों को बनवाना होगा APAAR ID, पढ़ें डिटेल में पूरी खबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited