UGC Fellowships 2023: यूजीसी ने बढ़ाया फैलोशिप स्टाइपेंड, जानें अब JRF और SRF को मिलेगा कितना अमाउंट

UGC Fellowships Amount Increases: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अलग-अलग फेलोशिप योजनाओं की फेलोशिप राशि को बढ़ा दिया है। आयोग ने 572वीं बैठक में संशोधित फेलोशिप राशि को मंजूरी दे दी। संशोधित फेलोशिप रिवाइज्ड अमाउंट 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।

UGC Fellowships 2023

UGC Fellowships 2023

UGC Fellowships Amount Increases: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अलग-अलग फेलोशिप योजनाओं की फेलोशिप राशि को बढ़ा दिया है। आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 20 सितंबर, 2023 को आयोजित अपनी 572वीं बैठक में यूजीसी फेलोशिप योजनाओं के तहत फेलोशिप राशि की संशोधित दरों पर विचार किया और मंजूरी दी है। संशोधित फेलोशिप रिवाइज्ड अमाउंट 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।

अब कितना मिलेगा मानदेय

संसोधित दरों की बात करें तो, अब जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की राशि दो साल के लिए 31,000 रुपये प्रति माह से बढ़कर 37,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। वहीं एसआरएफ फेलोशिप राशि बढ़कर 42,000 रुपये प्रति माह हो गई है जो पहले 35,000 रुपये थी।

सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फैलोशिप

सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मिलने वाली सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फैलोशिप के तहत जेआरएफ के लिए दो साल के लिए 31 हजार रुपये मासिक की जगह 37 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे। वहीं, SRF यानी सीनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए रिसर्च की अवधि तक 35 हजार प्रतिमाह की जगह 42 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

डीएस कोठारी फैलोशिप

D S Kothari Post Doctoral Fellowship के अमाउंट को भी रिवाइज्ड किया गया है। इसमें अब Higher Post Doctoral Fellowship को 54,000 रुपये प्रतिमाह की जगह 67,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

Post Doctoral Fellowship

इस फैलोशिप के तहत एक साल के लिए 47 हजार रुपये दिए जाते थे और दो साल के लिए 49 हजार और तीन साल के लिए 54 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे। अब एक साल के लिए 58,000 रुपये, दो साल के लिए 61 हजार रुपये और तीन साल के लिए 67 हजार रुपये मिलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited