UGC: सेल्फी पॉइंट से युवाओं को किया जाएगा जागरुक, यूजीसी ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज को दिए निर्देश
UGC: यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए परिसर में सेल्फी पॉइंट तैयार करने के लिए कहा है।
UGC
UGC: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए परिसर के अहम जगहों पर तस्वीर खिंचवाने के लिए स्थान (सेल्फी पॉइंट) तैयार करने के लिए कहा है। यह संस्थान केवल शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए लेआउट डिजाइन के अनुसार ही 'सेल्फी पॉइंट' तैयार कर सकते हैं।संबंधित खबरें
युवाओं को मिलेगी नई दिशा
सेल्फी पॉइंट को लेकर UGC सचिव मनीश जोशी की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि भारत विश्व स्तर पर सबसे युवा देशों में से एक है और यह समय युवाओं की क्षमता को दिशा देने का अवसर प्रदान करता है। विभिन्न क्षेत्रों में हुई भारत की प्रगति से प्रेरणा लेकर स्टूडेंट्स के दिमाग को ढ़ालने, युवाओं की ऊर्जा और उत्साह का उपयोग करने का ये अनूठा अवसर है। संबंधित खबरें
राष्ट्रीय गौरव की भावना होगी विकसित
यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने कहा कि यह सेल्फी पॉइंट न केवल गर्व के स्रोत के रूप में काम करेंगे बल्कि प्रत्येक नागरिक को उन परिवर्तनकारी पहलों के बारे में भी बताएंगे जिन्होंने वैश्विक मंच पर भारत के विकास को बढ़ावा दिया है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बनने वाले इन सेल्फी पॉइंट से राष्ट्रीय गौरव की भावना विकसित होगी और भावी पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।संबंधित खबरें
सेल्फी पॉइंट की थीम
जोशी ने कहा कि सेल्फी पॉइंट्स थीम में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' जैसी राष्ट्रीय भावना वाली पहल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं। उन्होंने पत्र के जरिए अनुरोध किया कि छात्रों और संस्थान में आने वाले लोगों को इन प्वाइंट्स पर तस्वीरें खींचने और सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited