UGC: सेल्फी पॉइंट से युवाओं को किया जाएगा जागरुक, यूजीसी ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज को दिए निर्देश

UGC: यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए परिसर में सेल्फी पॉइंट तैयार करने के लिए कहा है।

UGC

UGC: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए परिसर के अहम जगहों पर तस्वीर खिंचवाने के लिए स्थान (सेल्फी पॉइंट) तैयार करने के लिए कहा है। यह संस्थान केवल शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए लेआउट डिजाइन के अनुसार ही 'सेल्फी पॉइंट' तैयार कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

युवाओं को मिलेगी नई दिशा

सेल्फी पॉइंट को लेकर UGC सचिव मनीश जोशी की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि भारत विश्व स्तर पर सबसे युवा देशों में से एक है और यह समय युवाओं की क्षमता को दिशा देने का अवसर प्रदान करता है। विभिन्न क्षेत्रों में हुई भारत की प्रगति से प्रेरणा लेकर स्टूडेंट्स के दिमाग को ढ़ालने, युवाओं की ऊर्जा और उत्साह का उपयोग करने का ये अनूठा अवसर है।

संबंधित खबरें

राष्ट्रीय गौरव की भावना होगी विकसित

संबंधित खबरें
End Of Feed