UGC की बड़ी घोषणा, अंग्रेजी में सिलेबस होने पर भी हिंदी में परीक्षा दे सकेंगे छात्र

UGC Announcement about Regional Language Exam: यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग यानी यूजीसी की ओर एक खास पहल की जा रही है जिसके अनुसार हिंदी सहित कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षाओं को प्राथमिकता देने वाले छात्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी क्रम में यूजीसी ने अंग्रेजी भाषा में सिलेबस होने पर भी हिंदी में पेपर लिखने को लेकर अनुमति दे दी है।

हिंदी और स्थानीय भाषाओं को लेकर यूजीसी की घोषणा

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग यानी यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालयों यानी यूनिवर्सिटी से छात्रों को स्थानीय भाषाओं में परीक्षा लिखने की अनुमति देने को कहा है, भले ही पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में हो। आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है। आयोग का कहना है कि उच्च शिक्षण संस्थान पाठ्य पुस्तकें तैयार करने और मातृभाषा / स्थानीय भाषाओं में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

संबंधित खबरें

आयोग ने जोर देकर कहा कि इन प्रयासों को मजबूत करना और 'मातृभाषा/स्थानीय भाषाओं में पाठ्यपुस्तकों को लिखने और अन्य भाषाओं से मानक पुस्तकों के अनुवाद सहित शिक्षण में उनके उपयोग को प्रोत्साहित करने जैसी पहल को बढ़ावा देना' जरूरी हो जाता है।

संबंधित खबरें

यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग ने कहा, 'आयोग अनुरोध करता है कि आपके विश्वविद्यालय में छात्रों को परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं में उत्तर लिखने की अनुमति दी जाए, भले ही पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में हो, और स्थानीय भाषाओं में मूल लेखन के अनुवाद को बढ़ावा दिया जाए। यूनिवर्सिटी में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में स्थानीय भाषा का उपयोग किया जाएगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed