UGC debars 3 universities: बड़ी खबर! यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों को अगले पांच साल तक पीएचडी में एडमिशन देने से रोका

UGC debars three universities: यूजीसी ने तीन विश्वविद्यालयों को अगले पांच वर्षों यानी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक पीएचडी कार्यक्रमों में स्कॉलर्स को एडमिशन देने से रोका। जानें विवि में नहीं ले सकेंगे पीएचडी में एडमिशन व क्या है खबर

यूजीसी ने लगाया राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटीज पर पीएचडी एडमिशन पर प्रतिबंध

UGC debars three universities: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को अगले पांच वर्षों तक पीएचडी कार्यक्रमों में स्कॉलर्स को दाखिला देने से रोक दिया है। इन विश्वविद्यालयों में (1) OPJS University, Churu, Rajasthan (2) Sunrise University, Alwar, Rajasthan (3) Singhania University, Jhunjhunu, Rajasthan शामिल हैं। इन विश्वविद्यालयों द्वारा यूजीसी के पीएचडी नियमों का पालन न करने के बाद यह निर्णय लिया गया।

ये सभी विश्वविद्यालय यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं और शिक्षा में पीएचडी सहित विभिन्न कार्यक्रम की पेशकश भी करते हैं। लेकिन यूजीसी के पीएचडी नियमों का पालन न करने की वजह से निम्नलिखित विवि स्कॉलर्स को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। बत दें, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक ये कड़े नियम इन यूनिवर्सिटी को झेलने पड़ेंगे।

शैक्षणिक मानदंडों का नहीं हुआ पालन

End Of Feed