UGC India WhatsApp Channel: लॉन्च हुआ यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल, अब उच्च शिक्षा पर डायरेक्ट मिलेगी जानकारी

UGC India WhatsApp Channel: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 16 अक्टूबर यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल लॉन्च कर दिया है। स्टूडेंट्स यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके यूजीसी इंडिया के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।

UGC India WhatsApp Channel: लॉन्च हुआ यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल, अब उच्च शिक्षा पर डायरेक्ट मिलेगी जानकारी

UGC India WhatsApp Channel: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 16 अक्टूबर को यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल लॉन्च कर दिया है। इस अवसर पर यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगो से सीधा संवाद करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूजीसी व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों को सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बना रहा है। यह पहल शिक्षा प्रशासन में पहुंच, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में एक मिसाल कायम करेगी।

कम होगा डिजिटल डिवाइड

यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल का एक प्रमुख लाभ इसकी समावेशिता है। यूजीसी वेबसाइटों या अन्य सोशल मीडिया हैंडल तक सब की पहुंच नहीं हो सकती है। ऐसे में यूजीसी का वॉट्सऐप चैनल लाखों लोगों तक पहुंचने का एक असरदार माध्यम है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में इस पहल से डिजिटल डिवाइड कम होगा और सभी को उच्च शिक्षा पर नीतिगत अपडेट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

मिलेगी सही समय पर सही जानकारी

यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। यह चैनल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगों तक जरूरी जानकारी पहुंचानें में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूजीसी के इस पहल से उच्च शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य हितधारकों को सही समय पर सही जानकारी मिल सकेगी। आप भी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके यूजीसी इंडिया के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।

UGC India WhatsApp Channel: How to join?

  • सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।
  • इसके बाद अपडेट के सेक्शन में जाएं।
  • यहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको चैनल सेक्शन मिलेगा।
  • इसके बाद Find Channels पर क्लिक करें।
  • फिर यूजीसी इंडिया टाइप करें।
  • अब 'फॉलो' बटन पर क्लिक कर दें।
UGC India WhatsApp Channel Direct Link

पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा

यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल के माध्यम से आप नीतिगत बदलाव, शैक्षिक सुधार और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस चैनल के जरिए पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों को नए बदलाव के साथ तेजी से सामंजस्य स्थापित करने में आसानी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited