UGC India WhatsApp Channel: लॉन्च हुआ यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल, अब उच्च शिक्षा पर डायरेक्ट मिलेगी जानकारी
UGC India WhatsApp Channel: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 16 अक्टूबर यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल लॉन्च कर दिया है। स्टूडेंट्स यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके यूजीसी इंडिया के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।
UGC India WhatsApp Channel: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 16 अक्टूबर को यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल लॉन्च कर दिया है। इस अवसर पर यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगो से सीधा संवाद करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूजीसी व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों को सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बना रहा है। यह पहल शिक्षा प्रशासन में पहुंच, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में एक मिसाल कायम करेगी।
कम होगा डिजिटल डिवाइड
यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल का एक प्रमुख लाभ इसकी समावेशिता है। यूजीसी वेबसाइटों या अन्य सोशल मीडिया हैंडल तक सब की पहुंच नहीं हो सकती है। ऐसे में यूजीसी का वॉट्सऐप चैनल लाखों लोगों तक पहुंचने का एक असरदार माध्यम है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में इस पहल से डिजिटल डिवाइड कम होगा और सभी को उच्च शिक्षा पर नीतिगत अपडेट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
मिलेगी सही समय पर सही जानकारी
यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। यह चैनल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगों तक जरूरी जानकारी पहुंचानें में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूजीसी के इस पहल से उच्च शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य हितधारकों को सही समय पर सही जानकारी मिल सकेगी। आप भी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके यूजीसी इंडिया के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।
UGC India WhatsApp Channel: How to join?
- सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें।
- इसके बाद अपडेट के सेक्शन में जाएं।
- यहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको चैनल सेक्शन मिलेगा।
- इसके बाद Find Channels पर क्लिक करें।
- फिर यूजीसी इंडिया टाइप करें।
- अब 'फॉलो' बटन पर क्लिक कर दें।
पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा
यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल के माध्यम से आप नीतिगत बदलाव, शैक्षिक सुधार और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस चैनल के जरिए पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों को नए बदलाव के साथ तेजी से सामंजस्य स्थापित करने में आसानी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC Geo Scientist Admit Card 2025: जियो साइंटिस्ट का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Punjab Board Exam 2025 Date Sheet: इस दिन से शुरू होगी पंजाब बोर्ड परीक्षाएं, यहां मिलेगे एडमिट कार्ड, देखें पूरी डेटशीट
CGPSC PCS Prelims Admit Card 2024: जारी हुआ छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड, psc.cg.gov.in से करें डाउनलोड
Delhi School Closed Update: दिल्ली में वोटिंग 5 फरवरी को, क्या इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लेटेस्ट अपडेट
Education News: बोर्ड परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ लें CBSE का ये नोटिस, सभी छात्रों को बनवाना होगा APAAR ID, पढ़ें डिटेल में पूरी खबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited