UGC India WhatsApp Channel: लॉन्च हुआ यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल, अब उच्च शिक्षा पर डायरेक्ट मिलेगी जानकारी

UGC India WhatsApp Channel: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 16 अक्टूबर यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल लॉन्च कर दिया है। स्टूडेंट्स यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके यूजीसी इंडिया के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।

UGC India WhatsApp Channel: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 16 अक्टूबर को यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल लॉन्च कर दिया है। इस अवसर पर यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगो से सीधा संवाद करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूजीसी व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों को सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बना रहा है। यह पहल शिक्षा प्रशासन में पहुंच, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में एक मिसाल कायम करेगी।

कम होगा डिजिटल डिवाइड

यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल का एक प्रमुख लाभ इसकी समावेशिता है। यूजीसी वेबसाइटों या अन्य सोशल मीडिया हैंडल तक सब की पहुंच नहीं हो सकती है। ऐसे में यूजीसी का वॉट्सऐप चैनल लाखों लोगों तक पहुंचने का एक असरदार माध्यम है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में इस पहल से डिजिटल डिवाइड कम होगा और सभी को उच्च शिक्षा पर नीतिगत अपडेट आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

मिलेगी सही समय पर सही जानकारी

यूजीसी इंडिया वॉट्सऐप चैनल से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। यह चैनल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगों तक जरूरी जानकारी पहुंचानें में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूजीसी के इस पहल से उच्च शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य हितधारकों को सही समय पर सही जानकारी मिल सकेगी। आप भी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके यूजीसी इंडिया के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।

End Of Feed