UGC NET 2023: यूजीसी नेट एप्लीकेशन की लास्ट डेट नजदीक, ugcnet.nta.nic.in पर जल्द करें अप्लाई

UGC NET June Exam 2023, UGC NET 2023 Application Date: यूजीसी नेट जून एग्जाम के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट नजदीक है। योग्य अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UGC NET 2023

UGC NET 2023, UGC NET June Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया था। योग्य अभ्यर्थी यूजीसी नेट जून परीक्षा (UGC NET June Exam 2023) के लिए 31 मई तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 1 जून निर्धारित की गई है। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्य माने जाते हैं।

UGC NET June Exam 2023: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। एनटीए की ओर से इसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा का आयोजन 13 जून से 22 जून तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक दो शिफ्ट में किया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च तक कई चरणों में हुई थी और इसका रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी किया गया था।

End Of Feed