UGC NET 2023 जून रजिस्ट्रेशन लिंक ugcnet.nta.nic.in पर एक्टिव, यहां से करें आवेदन

UGC NET 2023 जून रजिस्ट्रेशन लिंक अब एक्टिव हो गया है। जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें 31 मई 2023 तक अपने आवेदन करने होंगे। इसके अलावा यूजीसी नेट 2023 आवेदन लिंक और यहां पर दिए गए स्टेप्स को भी चेक किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in को लगातार चेक करते रहें।

UGC NET जून 2023 रजिस्ट्रेशन

UGC NET 2023 Registration: यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, UGC NET 2023 जून रजिस्ट्रेशन लिंक अब एक्टिव हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से 10 मई से यूजीसी नेट 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यूजीसी नेट पात्रता परीक्षा और केंद्रीय और राज्य यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2023 एप्लिकेशन लिंक और नीचे आवेदन के स्टेप्स को चेक किया जा सकता है।

UGC NET 2023 जून सेशन परीक्षा डेट्स:

यूजीसी नेट जून परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित हुई थी। इसके अलावा एनटीए 83 विषयों के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन करेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 31 मई, 2023 तक अप्लाई करना होगा। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यह जानने के लिए यहां पर स्टेप्स दिए गए हैं।

End Of Feed