UGC NET 2024 Cancelled: क्यों रद्द हुई UGC NET, कब व कितने छात्रों को दोबारा देना होगा एग्जाम, यहां है स्टूडेंट्स के सभी सवालों के जवाब

UGC NET 2024 Cancelled Reason: यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन 18 जून को किया गया और 19 जून को शिक्षा मंत्रालय ने UGC NET June 2024 Cancelled कर दिया। पेपर लीक व परीक्षा में अनियमितताओं की वजह से सबसे ज्यादा छात्रों को झेलना पड़ रहा है, जानें UGC NET Cancelled होने का मुख्य कारण, क्या दोबारा होगी परीक्षा, कब ​व कितने छात्रों को देनी पड़ सकती है परीक्षा यहां से जानें सभी सवालों के जवाब

यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल

UGC NET 2024 Cancelled Reason in Hindi: यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन 18 जून को पेन-एंड-पेपर मोड में किया गया और 19 जून को शिक्षा मंत्रालय ने UGC NET June 2024 Cancelled कर दिया। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में, यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन होते ही 24 घंटे में परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। जानें UGC NET Cancelled होने का मुख्य कारण क्या है, क्या दोबारा देना होगा UGC NET Exam, कब व कितने छात्रों को देनी पड़ सकती है परीक्षा, यहां से जानें सभी सवालों के जवाब

पेपर लीक व परीक्षा में अनियमितताओं की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रहीं, जिस वजह से छात्रों के मन में दुख भी है और रोष भी।

कारण कुछ भी हो छात्रों का अब इस पर विश्वास नहीं रह गया है कि कब कौन सी परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा। राज्य स्तर पर हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक के बाद राष्ट्रीय स्तर की एक परीक्षा नीट यूजी रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आई, यह विवाद अभी भी जारी है और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आए दिन हो रही है, यह मामले अभी पूरी तरह से थमे भी नहीं कि अब एक और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पर काले बादल छा गए हैं।

End Of Feed