UGC NET 2024 December: ugcnet.nta.ac.in पर शुरू हुए आवेदन, जानें कब से है परीक्षा

UGC NET 2024 December Application Form: यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, यहां से UGC NET 2024 December Exam Date करें

UGC NET 2024 December Registration

यूजीसी नेट 2024 दिसंबर पंजीकरण (image - canva)

UGC NET 2024 December Application Form: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन शुरू कर दिए हैं। इससे संबंधित कल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर सूचना बुलेटिन जारी किया गया। (UGC NET 2024 Registration Last Date) परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।

UGC NET 2024 December Online Applications Begin

ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 19 नवंबर को शुरू हुई और 10 दिसंबर 2024 (UGC NET 2024 Registration December) तक जारी रहेगी। शुल्क का भुगतान करने और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 है। परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा, UGC NET 2024 December Examपरीक्षा 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप पुरस्कारों के साथ-साथ एसोसिएट प्रोफेसर पदों की पात्रता निर्धारित करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा अपनी स्थापना के बाद से NTA द्वारा आयोजित की जाती है।

पंजीकरण करने की अंतिम तिथि, UGC NET 2024 December Application Form Date

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड को ध्यान से पढ़ें और जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। पंजीकरण करने की विंडो को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

UGC NET 2024 Registration

एक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन पत्र भर सकता है। (UGC NET 2024 Registration December) एक व्यक्ति द्वारा कई आवेदन पत्र भरने पर आवेदन रद्द हो जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार UGC NET 2024 परीक्षा में कई विषयों के लिए आवेदन करना चुन सकते हैं। जिन विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी उनकी सूची UGC NET दिसंबर 2024 सूचना बुलेटिन में भी दी गई है जो ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited