UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून नोटिफिकेशन का इंतजार, जानें कब तक होगा जारी
UGC NET 2024, UGC NET Notification 2024: यूजीसी नेट एग्जाम का 10 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है।
UGC NET 2024
UGC NET Notification 2024: कब आएगा नोटिफिकेशन
यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून सेशन के लिए यूजीसी नेट नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बता दें कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए पीएचडी करने की भी पात्रता मिलेगी।
UGC NET Exam 2024 Date: जून में होगी परीक्षा
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट एग्जाम का 10 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस परीक्षा में कुल 300 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें कि इस साल सिलेबस में बदलाव भी किया जाएगा।
How to apply for UGC NET Exam 2024
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
NTA UGC NET Exam 2024: जेआरएफ के लिए पात्रता
यूजीसी नेट एग्जाम में सफल अभ्यर्थी भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पात्र माने जाते हैं। बता दें कि बीते साल इस परीक्षा के लिए लगभग 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक करसकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited