UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून नोटिफिकेशन का इंतजार, जानें कब तक होगा जारी

UGC NET 2024, UGC NET Notification 2024: यूजीसी नेट एग्जाम का 10 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है।

UGC NET 2024

UGC NET 2024, UGC NET Notification 2024: यूजीसी नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट नोटिफिकेशन (UGC NET June 2024) बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.innta.ac.in पर निर्धारित समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां सभी आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

UGC NET Notification 2024: कब आएगा नोटिफिकेशन

यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून सेशन के लिए यूजीसी नेट नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बता दें कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए पीएचडी करने की भी पात्रता मिलेगी।

UGC NET Exam 2024 Date: जून में होगी परीक्षा

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट एग्जाम का 10 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस परीक्षा में कुल 300 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें कि इस साल सिलेबस में बदलाव भी किया जाएगा।

End Of Feed