UGC NET 2025: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नई तिथि हुई जारी, तुरंत करें चेक

UGC NET Exam New Date 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 13 जनवरी को ये घोषणा की थी ​​कि 15 जनवरी, 2025 को होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा को पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित किया जा रहा है, अब आज 14 जनवरी को यूजीसी ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है।

UGC NET 2025: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा की नई तिथि जारी

UGC NET Exam Date 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कल 13 जनवरी को ये घोषणा की थी कि 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों की वजह से स्थगित किया जा रहा है, लेकिन नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया था। आज 14 जनवरी को यूजीसी ने तारीख का ऐलान कर दिया है। जो उम्मीदवार इस दिन की परीक्षा में भाग लेने वाले थे, वे यहां से UGC NET Exam Date 2025 चेक करें।

Official Notice, 13 जनवरी की आधिकारिक नोटिस

The National Testing Agency has received representation to postpone the UGC - NET December 2024 examination on account of Pongal, Makar Sankranti and other festival on 15th January 2025.

End Of Feed