UGC NET Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें यूजीसी नेट सिटी इंटीमेशन स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
UGC NET Admit Card 2023, UGC NET City Intimation Slip 2023: एनटीए द्वारा यूजीसी नेट सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां यूजीसी नेट एग्जाम डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
UGC NET Admit Card 2023
UGC NET Admit Card 2023, UGC NET City Intimation Slip 2023: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET December Exam 2023) की सिटी इंटीमेशन स्लिप किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से यूजीसी नेट सिटी इंटीमेशन स्लिप 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET City Intimation Slip 2023: कब आएगी सिटी इंटीमेशन स्लिप
यूजीसी नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9 बज से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन मोड में होगी। वहीं, इस परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप नवंबर के आखिरी सप्ताह में जारी की जानी है।
UGC NET Admit Card 2023: दिसंबर में आएगा एडमिट कार्ड
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
How to Download UGC NET Admit Card 2023
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- फिर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब अभ्यर्थी यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NTA UGC NET Exam 2023: ऐसे होगी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा के तहत दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, दूसरे पेपर में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं। दोनों पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited