UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए इन लोगों का आवेदन होगा रद्द, देखें नया नोटिस

UGC NET December 2023 Application Form, Exam Date, News, Admit Card Date Link: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए सुधार विंडो आज 1 नंवबर को खुल गई है, उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

ucg net december 2023

यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा

UGC NET December 2023 Application Form, Exam Date, News, Admit Card Date Link: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने 1 नवंबर, 2023 को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए सुधार यानी करेक्शन विंडो खोल दी है। करेक्शन विंडो के जरिये उन उम्मीदवारों को फायदा होगा, जिन्हें अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव की जरूरत है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते है, साथ ही यहां से जान सकेंगे किन लोगों का आवेदन रद्द हो सकता है।

UGC NET December 2023 परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, ऐसे में कई उम्मीदवार जल्दी में आवेदन फॉर्म में गलती कर देते हैं। इसलिए एनटीए आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका देता है।

आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए विंडो 3 नवंबर, 2023 तक खुली रहेगी। आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023: बदलाव कैसे करें - UGC NET December 2023 Website

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • यूजीसी नेट दिसंबर 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • आवेदन पत्र की जांच करें और आवश्यक परिवर्तन करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।

Direct Link to See UGC NET December 2023 Correction Window

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा कब है -UGC NET December 2023 Exam Date

यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा एडमिट कार्ड कब आएगा? - UGC NET December 2023 Admit Card

एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा और परीक्षा शहर की घोषणा नवंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में की जाएगी। परिणाम 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

बता दें, जिन उम्मीदवारों के फॉर्म में गलती होगी और यदि वे 3 नवंबर से पहले करेक्शन विंडों के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार नहीं करेंगे, ऐसे लोगों के फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited