UGC NET December 2023: खत्म हुई यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा, जानें कब आएगी आंसर की

UGC NET December 2023 Answer Key: एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा 14 दिसंबर को खत्म हो गई है, अब अनंतिम उत्तर कुंजी जारी होने को है, उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर आंसर की जारी करेगा साथ ही आपत्ति करने का मौका देगा।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सेशन की परीक्षा

UGC NET December 2023 Answer Key Release Date: यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा बीते दिन 14 दिसंबर को खत्म हो गई है। NTA अब जल्द ही अनंतिम उत्तर कुंजी (NTA UGC NET December 2023 Provisional Answer Key) जारी करेगा, इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर आंसर की देख सकेंगे। एनटीए आंसर के साथ साथ आपत्ति करने का भी मौका देता है, जिसके बाद उठाई गई आपत्तियों पर विचार होगा और फिर फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट (UGC NET December 2023 Result) भी जारी कर दिया जाएगा, उम्मीदवार यहां से अगले अपडेट की अनुमानित तारीख देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

यूजीसी नेट 2023 आंसर की - UGC NET December 2023 Answer Key

संबंधित खबरें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) का दिसंबर 2023 संस्करण बीते दिन समाप्त हो गया। आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed