UGC NET Exam 2023: कब, कौन व क्यों आयोजित की जाती है यूजीसी-नेट, कब से कब तक है परीक्षा
UGC NET Dec Exam 2023 Date: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 विषयवार परीक्षा कार्यक्रम हाल ही में जारी कर दिया गया है। यूजीसी-नेट क्या है? कब, कौन व क्यों आयोजित की जाती है यूजीसी-नेट परीक्षा? दिसंबर में कब से कब तक है परीक्षा
यूजीसी-नेट
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए द्वारा किया जाता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को यूजीसी-नेट आयोजित करने का काम सौंपा गया है।
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, जून व दिसंबर में। जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। एक बार तारीख के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी हो जाने पर, उसे यहां अपडेट कर दिया जाएगा। यूजीसी-नेट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा।
UGC NET December 2023: क्या है यूजीसी नेट परीक्षा
बता दें, यूजीसी नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' चुनने के लिए या यूं कहें कि उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।
UGC NET December 2023: जानें कब होगी परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा 6 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी, इसके लिए विषयवार कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। अंग्रेजी और इतिहास की परीक्षा 6 दिसंबर को क्रमशः शिफ्ट 1 और 2 में आयोजित की जाएगी।
UGC NET December 2023: दो पाली में होती है परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी- सुबह की पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। छात्र ध्यान दें कि एक बार सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, वे टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज से भी डायरेक्ट लिंक पास सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited