UGC NET Exam 2023: दिसंबर में इस दिन होगी यूजीसी नेट परीक्षा, नोट कर लें एग्जाम पैटर्न

UGC NET Exam 2023, NTA UGC NET Exam Pattern 2023: एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UGC NET Exam 2023

UGC NET Exam 2023, NTA UGC NET Exam Pattern 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का नोटिफिकेशन (UGC NET Notification 2023) जारी किया था। योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा (UGC NET December Exam 2023) के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 28 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू की गई थी।

UGC NET December Exam 2023 Date: कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप नवंबर के आखिरी सप्ताह में जारी की जाएगी। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।

UGC NET Exam Pattern 2023: नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

यूजीसी नेट परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग, ‌कम्युनिकेशन और डाटा इंटरप्रिटेशन आदि से 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, दूसरे पेपर में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं। दोनों पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

End Of Feed