UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट नजदीक
UGC NET Exam 2023, UGC NET December Application 2023: एनटीए यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने वाली है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर तुरंत अप्लाई कर लें।
UGC NET Exam 2023
UGC NET Exam 2023, UGC NET December Application 2023: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर सेशन एग्जाम (NTA UGC NET Exam 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने वाली है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर तुरंत अप्लाई कर लें क्योंकि 28 अक्टूबर के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UGC NET Exam 2023 Date: कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस साल दिसंबर सेशन की परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में होगी। इस परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बज से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
UGC NET Exam 2023 Pattern: नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
यूजीसी नेट परीक्षा में कुल 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, दूसरे पेपर में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं। दोनों पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
How to Apply for UGC NET Exam 2023
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- फिर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- फिर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और निर्धारित शुल्क जमा कर दें।
UGC NET December Exam 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, नेट जेआरएफ के लिए आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited