UGC NET Exam Cancelled: रद्द हुई यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा, शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला
UGC NET Exam 2024 Cancelled, UGC NET June Exam Cancelled: यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बिग अपडेट है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून 2024 को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी है।
UGC NET Exam 2024 Cancelled: रद्द हुई यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा
UGC NET Exam 2024 Cancelled, UGC NET June Exam Cancelled: यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 18 जून 2024 को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर (UGC NET Exam Cancelled) दी है। साथ ही भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने गहन जांच के लिए मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को (UGC NET June Exam Cancelled) सौंपा है।
UGC NET Exam Cancelled: दोबारा होगी परीक्षा19 जून, 2024 को, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय इंडियन साइबर क्राइम कोर्डोनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के कुछ इनुट्स मिले थे। इससे साफ हो गया था कि एग्जाम में कुछ गड़बड़ी हुई है। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित कने के लिए इसे रद्द कर दिया है। अब दोबारा नये सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी। मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है।
UGC NET Exam Cancelled: दो पालियों में हुई थी परीक्षायूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक थी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित थी। इस बार एनटीए ने एक ही दिन में 83 विषयों की परीक्षा आयोजित की थी। हालांकि एग्जाम में गड़बड़ी के चलते भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एग्जाम रद्द कर दिया है।
UGC NET June Exam Cancelled: इतने लाख छात्र परीक्षा में शामिलबता दें यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा में कुल 11,21,225 छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं एग्जाम देशभर के 317 शहरों व 1205 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित थी।
UGC NET June Exam: जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसरयूजीसी नेट की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार भारतीय विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पीएचडी में एडमिशन, जीनियर रिसर्च फेलोशिप यानी जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए पात्र माने जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
HPTET Admit Card 2024: हिमाचल प्रदेश टीईटी का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Children's Day Poster and Drawing: बाल दिवस पर मिलेगा पहला इनाम, बनाएं ऐसे शानदार पोस्टर, देखें बेस्ट चिल्ड्रेन्स डे ड्रॉइंग आइडियाज
Board Exam 2025: कब होगी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, देखें बोर्ड एग्जाम शेड्यूल
CTET Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर एडमिट कार्ड कब आएगा, ctet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
Odisha Police Admit Card 2024: आज इस समय जारी होगा ओडिशा पुलिस जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited