UGC NET Exam 2024: बदल गई यूजीसी नेट एग्जाम की डेट, जानें अब किस तारीख को होगी परीक्षा

UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) / असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी एडमिशन के लिए पात्र माने जाते हैं।

UGC NET June 2024

UGC NET Exam 2024 Date: यूजीसी नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट एग्जाम (जून सेशन) की तारीख (UGC NET June Exam 2024 Date) बदलने का निर्णय लिया है। एनटीए जल्द ही परीक्षा का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगा। बता दें कि जून सेशन के लिए एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी नेट आयोजित करेगा।

UGC NET Exam 2024 Date: अब इस तारीख को होगी परीक्षा

यूजीसी नेट नोटिफिकेशन के अनुसार, जून सेशन के लिए नेट एग्जाम का आयोजन 16 जून (रविवार) को किया जाना था। हालांकि, अभ्यर्थियों से प्राप्त फीडबैक के बाद एनटीए और यूजीसी ने अब 18 जून 2024 (मंगलवार) परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) / असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी एडमिशन के लिए पात्र माने जाते हैं।

NTA UCG NET Exam 2024: ऑनलाइन करें अप्लाई

यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए नहीं अप्लाई किया है, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 10 मई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 325 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed