UGC NET Exam 2024 Rescheduled : फिर बदल गई यूजीसी नेट एग्जाम की तारीख, इस वजह से लिया गया फैसला

UGC NET Exam 2024 Rescheduled: यूजीसी नेट एग्जाम की तारीख एक बार फिर बदल दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर परीक्षा की नई तारीख चेक कर सकते हैं।

UGC NET Exam 2024 Rescheduled

UGC NET Exam 2024 Rescheduled, UGC NET Exam 2024 Date Revised: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट एग्जाम की तारीख में एक बार फिर बदलाव (UGC NET Exam 2024 Date Revised) कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर परीक्षा की नई तारीख चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी यूजीसी नेट एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UGC NET Exam 2024 Date: बदल गई एग्जाम की तारीख

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 21 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक 83 विषयों के लिए ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक देश के विभिन्न केंद्रों पर होगी। हालांकि, 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। दरअसल, यह फैसला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से लिया गया है, जो कि 26 अगस्त 2024 को पड़ रहा है।

UGC NET Admit Card 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सहसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवर्य होगा।

End Of Feed