UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जून एग्जाम के लिए फिर बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, अब इस डेट तक करें अप्लाई
UGC NET Exam 2024, UGC NET 2024 Registration Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून सेशन के लिए एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइनअप्लाई कर सकते हैं।
UGC NET June 2024
UGC NET Exam 2024, UGC NET 2024 Registration Extended: यूजीसी नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून सेशन (UGC NET June Exam 2024) के लिए एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 19 मई तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई है।
UGC NET Registration 2024: यूजीसी नेट एप्लीकेशन की लास्ट डेट
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मई तक किया गया था। हालांकि, अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने एक बार फिर 19 मई तक आवेदन करने का मौका दिया है। वहीं, अभ्यर्थी 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अभ्यर्थी 21 मई से 23 मई तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। ध्यान रहे कि तय समय के बाद दोबारा आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।
How to apply for UGC NET Exam 2024
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
UGC NET Application Fees: कितना देना होगा शुल्क
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 325 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानाकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited