UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट परीक्षा क्या है ? एक क्लिक पर जानें एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल

UGC NET Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। आमतौर पर यूजीसी नेट एग्जाम का पहला सेशन जून और दूसरा सेशन दिसंबर में होता है।

UGC NET Exam 2024 Date- Application Exam Pattern, Syllabus, Eligibility Criteria

UGC NET Exam 2024

UGC NET Exam 2024: यजीसी नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट एग्जाम (जून सेशन) के लिए नोटिफिकेशन (UGC NET Notification 2024) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 10 मई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, 13 मई से 15 तक आवेदन पत्र में सुधार किया जा सकेगा। जबकि, परीक्षा का आयोजन जून (UGC NET Exam 2024) में किया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां यूजीसी नेट एग्जाम डेट, पैटर्न, योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।

UGC NET Notification 2024: Direct Link

यूजीसी नेट परीक्षा क्या है? ( What is UGC NET Exam)नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट (UGC Net) या नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। आमतौर पर यूजीसी नेट एग्जाम का पहला सेशन जून और दूसरा सेशन दिसंबर में होता है। इस परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए ऑनलाइन मोड में किया जाता है। इसमें सफल अभ्यर्थी भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) / असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी एडमिशन के लिए पात्र माने जाते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए योग्यता (UGC NET Exam Eligibility)यूजीसी नेट एग्जाम (UGC Net Exam) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत) अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, अब जो छात्र चार साल का ग्रेजुएशन या 8 सेमेस्टर का यूजी कोर्स कर रहे हैं और आखिरी साल/सेमेस्टर में हैं, वह भी नेट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों के लिए सब्जेक्ट की बाध्यता भी नहीं होगी। इसका मतलब की आप ग्रेजुएशन के विषय की जगह दूसरे किसी विषय में भी पीएचडी कर सकते हैं। हालांकि, ग्रेजुएशन में 75% कुल अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।

यूजीसी नेट परीक्षा कितनी होनी चाहिए आयु (UGC NET Exam Age Limit)यूजीसी नेट एग्जाम (UGC Net Exam) के लिए आयु सीमा की बात करें तो जो अभ्यर्थी जेआरएफ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार महिला/ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में एडमिशन के लिए आयु की कोई बाध्यता नहीं है।

यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न (UGC NET Exam Pattern)यूजीसी नेट एग्जाम (UGC Net Exam) के तहत दो पेपर होते हैं। पेपर I में टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, मैथमेटिक्स, कॉम्प्रिहेंशन, कम्युनिकेशन, मैथमेटिकल रीजनिंग और एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, डाटा इंटरप्रिटेशन, पीपल डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंट, हायर एजुकेशन से 100 अंकों के 50 सवाल होते हैं। वहीं, पेपर II में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं। ध्यान रहे कि प्रत्येक सही जवाब पर 2 अंक मिलते हैं और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

UGC NET ExamNumber of QuestionsTotal Marks
UGC NET Paper I50100
UGC NET Paper II100200
Total150300

यूजीसी नेट परीक्षा सर्टिफिकेट की वैलिडिटी (UGC NET Certificate)यूजीसी नेट एग्जाम (UGC Net Exam) पास करके जो भी अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, उनके लिए यूजीसी नेट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी आजीवन रहेगी। यानी वह इसके आधार पर कभी भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए सर्टिफिकेट अगले तीन सालों तक ही वैलिड रहता है।

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for UGC NET Exam 2024)

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: नीट यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा कितना देना होगा शुल्क (UGC NET Application Fees)

यूजीसी नेट एग्जाम (UGC Net Exam) के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 325 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानाकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited