NEET UG में गड़बड़ी के बाद NTA में होगा सुधार, शिक्षा मंत्री ने की पटना पुलिस की सराहना

Education Minister Dharmendra Pradhan Press Conference: नीट यूजी एग्जाम में गड़बड़ी की घटना के बाद अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को UGC NET परीक्षा को रद्द कर दिया। इसके बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब केंद्र सरकार के निशाने पर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

UGC NET Exam Cancelled: देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटना के बाद छात्रों में आक्रोश का माहौल है। बीते दिनों NEET UG एग्जाम में गड़बड़ी की घटना के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को UGC NET परीक्षा को रद्द कर दिया। इसके बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब केंद्र सरकार के निशाने पर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। इस दौरान पटना में हुए एक्शन की उन्होंने सराहना की है। NEET UG Counselling पर जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, हमें इंतजार करना चाहिए।

NEET एग्जाम विवाद पर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सुबह हायर एजुकेशन सेक्रेटरी ने NTA के डायरेक्‍टर सुबोध कुमार से मुलाकात की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी।

8 जुलाई को होगी सुनवाई

इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील खारिज की थी। आज सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की मांग वाली नई याचिका पर भी सुनवाई हुई। यह अर्जी 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने लगाई थी। इस पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

End Of Feed