NTA UGC NET Result 2022: जानें कब जारी होगा यूजीसी नेट फाइनल आंसर की व रिजल्ट, देखें आधिकारिक संकेत

NTA UGC NET Final Answer Key Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) के सभी चरणों के लिए आंसर की जारी कर दी है, साथ में क्वेश्चयन पेपर व रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है, उम्मीदवार यहां अस्थाई आंसर की के साथ साथ यूजीसी नेट फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों की संभावित तिथि देख सकेंगे।

यूजीसी नेट 2022 फाइनल आंसर की व रिजल्ट

यूजीसी ने एनईटी परीक्षा का आयोजन 4 चरणों में किया था, इस दौरान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा को मर्ज किया। इन चार चरणों में से शुरुआती तीन चरणों के लिए हाल ही में आंसर की जारी कर दी थी, तब से उम्मीदवार चौथे चरण की आंसर की का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार यूजीसी नेट चौथे चरण की भी आंसर की जारी कर दी गई।

उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से यूजीसी नेट आंसर की व साथ में रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स व क्वेश्यन पेपर भी जारी किया है। बता दें, यह आंसर की अस्थाई है यानी जल्द ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी।

End Of Feed