UGC Net June 2023: 13 से 17 जून तक चलेंगी यूजीसी नेट परीक्षा, जानें सीबीटी मोड क्या है व जरूरी गाइडलाइन्स
UGC NET June 2023: यूजीसी नेट जून एडिशन की परीक्षाएं कल याली 13 जून से शुरू हो रही हैं, इसके लिए 10 जून को परीक्षा शहर पर्ची जबकि 11 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा, आइये जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान।
यूजीसी नेट परीक्षा 2023 गाइडलाइन्स
सबसे पहले जानें सीबीटी मोड क्या है?
सीबीटी का सीधा सा मतलब है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट। सीबीटी मोड में परीक्षा का जब आयोजन किया जाता है तो इसमें उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर और एडमिट कार्ड पर दिए गए जानकारी के अनुसार, एक फिक्स सीट पर कंप्यूटर के सामने बैठना होता है। इस कंप्यूटर में इंटरनेट की फैसिलिटी होती है। सीबीटी मोड में बहुविकल्पीय प्रश्न, वर्णनात्मक उत्तर, विश्लेषण-आधारित प्रश्नावली आदि शामिल हो सकते हैं। सीबीटी मोड के माध्यम से शिक्षकों द्वारा किया जाने वाला मूल्यांकन कार्य सरल होता है।
यूजीसी नेट जून 2023 सेशन शेड्यूल
यूजीसी नेट जून 2023 सेशन का आयोजन 13, 14, 15, 16 और 17 जून को किया जाएगा। सभी फेजों के तहत यूजीसी नेट की परीक्षा 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विषयवार अपने परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी देशभर के विश्वविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर, फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए पात्र हो जाते हैं।
UGC NET June 2023 Session Phase 1 Exam Schedule:-
यूजीसी नेट जून 2023 सेशन शेड्यूल
यूजीसी नेट जून 2023 सेशन की गाइडलाइन
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कम से कम एक घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
परीक्षा के दिन अपना यूजीसी नेट प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है, जो लोग केवल फोटोकॉपी ले जाने की सोच रहे हैं, तो इससे एंट्री नहीं मिलेगी।
उम्मीदवारों को साथ में वैध फोटो पहचान प्रमाण भी रखना होगा।
भले कोविड की भयावह स्थिति नहीं है, लेकिन प्रोटोकॉल फॉलो करने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited