UGC NET June 2024: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

UGC NET 2024 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। UGC NET 2024 June परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

UGC NET 2024 Application

UGC NET 2024 के लिए करें आवेदन

UGC NET 2024 Application: यूजीसी नेट जून परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से UGC NET 2024 June Exam के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अब 15 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 10 मई 2024 तक का समय था। अब उम्मीदवारों को 15 मई 2024 तक का समय दिया गया है। UGC NET 2024 June परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

UGC NET 2024 Application ऐसे करें अप्लाई

  • इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर UGC NET June 2024 Application के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
UGC चेयरमैन ने दी जानकारी

UGC NET Application Fees: कितनी है फीस?

यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन करने कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1150 रुपये है। वहीं, EWS और OBC के लिए फीस 600 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 325 रुपये है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई सहित ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

इस साल यूजीसी नेट 2024 18 जून को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इससे पहले, परीक्षा 16 जून को निर्धारित की गई थी, जिसे परीक्षा की तारीख बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त होने के बाद बदल दिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited