UGC NET June 2024: यूजीसी नेट परीक्षा आज से, इन गाइडलाइंस को न करें नजरअंदाज वरना हो जाएगी चूक
UGC NET June 2024 Guidelines, Documents to Carry: एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का आज से आगाज हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे यहां दी गई गाइडलाइंस को नजरअंदाज न करें।
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस
UGC NET June 2024 Guidelines in Hindi: यूजीसी नेट परीक्षा का आज (18 जून) से आगाज हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे यहां दी गई गाइडलाइंस को नजरअंदाज न करें। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए द्वारा किया जाता है। यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करती है।
UGC NET June 2024 Admit Card, एडमिट कार्ड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने UGC NET June 2024 Exam के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET June 2024 Admit Card) पिछले सप्ताह ही जारी कर दिया गया था, बता दें, परीक्षा के दिन तक UGC NET June 2024 Admit Card Download किया जा सकता है। सभी उपस्थित उम्मीदवार इसे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
Information Bulletin for UGC NET June 2024 Pdf
UGC NET June 2024 Exam, UGC NET June 2024 Exam Time/Date
UGC NET 2024 Exam का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जा रहा है। UGC NET 2024 एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
UGC NET June 2024 Reporting, रिपोर्टिंग का समय
UGC NET June 2024 Notification PDF के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, ताकि समय से पहले ही तलाशी और दूसरी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। परीक्षा से 30 मिनट पहले पंजीकरण डेस्क बंद कर दिया जाएगा।
UGC NET June 2024 Guidelines in Hindi, गाइडलाइन्स
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना सबसे ज्यादा जरूरी है।
उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर, पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड भी साथ लाना चाहिए।
फोटो पहचान पत्र पर नाम एडमिट कार्ड पर दिखाए गए नाम से मेल खाना चाहिए।
प्रत्येक उम्मीदवार की सीट निर्धारित होगी, उम्मीदवार को रोलनंबर का मिलान कर वहीं बैठना होगा।
यदि उम्मीदवार किसी कारण से समय पर रिपोर्ट नहीं करते हैं, वे परीक्षा कक्ष/हॉल में घोषित किए जाने वाले कुछ सामान्य निर्देशों से चूक सकते हैं।
उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उपलब्ध प्रश्न पत्र एडमिट कार्ड में दर्शाए गए उनके चुने हुए विषय के अनुसार हो। यदि प्रश्न पत्र का विषय उनके चुने हुए विषय के अलावा कोई और है, तो उसे संबंधित निरीक्षक के ध्यान में लाया जाना चाहिए।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद उम्मीदवारों द्वारा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग नहीं करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
IBPS PO Admit Card 2024: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited