UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी जारी, जानें कहां और कब होगी परीक्षा, यहां करें डाउनलोड
UGC NET 2024 Exam City Slip: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से UGC NET Exam 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो यूजीसी नेट एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा 2024
UGC NET 2024 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से UGC NET Exam 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। इस साल UGC NET June 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड ना समझें। एडमिट कार्ड कुछ दिनों के बाद जारी होगा।
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 19 मई 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए पहले 18 जून की तारीख निर्धारित थी, लेकिन कुछ कारणो से परीक्षा की तारीख स्थगित कर दी गई। अब परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET Exam City Slip ऐसे करें डाउनलोड
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर News Updates पर क्लिक करें।
- अब NTA UGC NET / JRF June 2024 Check Exam City for August Exam 2024 के लिंक पर जाएं।
- यहां Download City Slip के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
UGC NET June Exam 2024 City Slip Download यहां डायरेक्ट लिंक से पाएं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
परीक्षा की तारीखें जारी करने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए हैं। एनटीए नेट 2024 जून परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा पर नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited