UGC NET June 2024 Exam Schedule: जारी हुआ यूजीसी नेट परीक्षा का पूरा शिड्यूल, तुरंत करें चेक

UGC NET June 2024 Exam Schedule Released: यूजीसी नेट परीक्षा का पूरा शिड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। UGC NET जून परीक्षा 21 अगस्त और 4 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। यहां दिए लिंक से देखें शिड्यूल?

UGC NET June 2024 Exam Schedule

UGC NET जून 2024 परीक्षा कार्यक्रम जारी

UGC NET June 2024 Exam Schedule Released: NTA University Grants Commission National Eligibility Test June 2024 Exam Schedule जारी कर दिया है। इसी के साथ ही उन लोगों का इंतजार खत्म हो गया जो परीक्षा का शिड्यूल चेक करन चाह रहे थे। UGC NET June 2024 Exam Date की बात करें तो UGC NET June 2024 Exam का आयोजन 21 अगस्त और 4 सितंबर, 2024 तक किया जाएगा।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, "The National Testing Agency (NTA) will conduct UGC – NET June 2024 for (i) ‘award of Junior Research Fellowship and appointment as Assistant Professor’, (ii) ‘appointment as Assistant Professor and admission to Ph.D.’ and (iii) ‘admission to Ph.D. only’ in 83 subjects in CBT, mode between 21st August 2024 to 04th September 2024.

यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 21 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 के बीच CBT मोड में 83 विषयों में UGC – NET June 2024 परीक्षा का आयोजन करेगी, यह परीक्षा (i) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश' और (iii) 'केवल पीएचडी में प्रवेश' के लिए आयोजित की जाएगी।

UGC NET June 2024 Exam Schedule How to Check

  • UGC NET June 2024 Exam Official Website ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Examination Schedule of UGC – NET June 2024 – reg. पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ के रूप में एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप UGC NET June 2024 Exam Schedule Pdf देख सकेंगे।

UGC NET June 2024 Exam Schedule Pdf Download Link

UGC NET 2024 Exam City Slip Date

परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा सिटी स्लिप जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए NTA की वेबसाइट www.nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in के साथ साथ timesnowhindi.com/education पर भी बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited