UGC NET Re-Exam 2024 Date: एनटीए यूजीसी नेट री-एग्जाम डेट, जानें दोबारा कब होगी ये परीक्षा
UGC NET Re-Exam 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट का आयोजन 18 जून को दो शिफ्ट में किया गया था। हालांकि, पेपर लीक होने की वजह से शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी।
UGC NET Re-Exam 2024 Date
UGC NET Re-Exam 2024 Date, NTA UGC NET June 2024 New Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट री-एग्जाम (UGC NET Re-Exam 2024 Date) की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इस साल यूजीसी नेट का आयोजन 18 जून को दो शिफ्ट में किया गया था और अगले दिन यानी 19 जून को भारतीय साइबर अपराध शाखा को इनपुट्स मिले थे कि इस एग्जाम में कुछ गड़बड़ी हो सकती है। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी जून 2024 परीक्षा रद्द (UGC NET June 2024 Cancelled) कर दी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने ईमानदारी से यह परीक्षा दी थी, वह इस खबर से मायूस हो गए। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एनटीए जल्द ही नेट यूजीसी 2024 परीक्षा दोबारा संपन्न कराएगा।
UGC NET June Exam 2024: लाखों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 18 जून को देश के 317 शहरों में कुल 1205 केंद्रों पर किया गया। यह परीक्षा 83 विषयों के लिए सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई। जून सेशन की परीक्षा के लिए कुल 11,21,225 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जबकि, इस परीक्षा में कुल 9,08,580 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब सभी को परीक्षा की नई तारीख का बेसब्री से इंतजार है।
NTA UGC NET Re-Exam 2024: कब व कैसे होगी परीक्षा
एनटीए ने फिलहाल यूजीसी नेट री-एग्जाम की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूजीसी नेट जून सेशन की नई तारीख का ऐलान बहुत जल्द ही किया जाएघा। इस परीक्षा मे 300 अंकों के 150 सवाल होंगे, जिसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक सही जवाब पर दो अंक दिए जाएंगे और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
NTA UGC NET 2024: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट या नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। आमतौर पर यूजीसी नेट एग्जाम का पहला सेशन जून और दूसरा सेशन दिसंबर में होता है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) / असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी एडमिशन के लिए पात्र माने जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited