UGC ने जारी की 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट, प्रयागराज के रज्जू भैया यूनिवर्सिटी का नाम
UGC Released 157 Defaulter University List: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का भी नाम है। वहीं प्रयागराज में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय का भी नाम इस लिस्ट में देखा गया है।
UGC ने जारी की डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट
UGC Released 157 Defaulter University List: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का भी नाम है। इसके अलावा प्रयागराज में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय का भी नाम इस लिस्ट में देखा गया है। यूजीसी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया है। इसके चलते इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल किया गया है।
UGC की तरफ से जारी लिस्ट में उन विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं जो लोकपाल नियुक्त करने में विफल रहे हैं। इस लिस्ट में 108 सार्वजनिक विश्वविद्यालय, 2 डीम्ड विश्वविद्यालय और 47 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। यूजीसी की तरफ से जारी 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
UGC ने दी जानकारी
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है। इसमें कई बड़ी यूनिवर्सिटी के भी नाम देखे गए हैं। इस लिस्ट में हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के यूनिवर्सिटी के नाम है।
UGC Defaulter University List 2024 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
UGC Defaulter University में इन बड़े विश्वविद्यालयों का नाम
यूजीसी द्वारा जारी डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट में मध्य प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। इनमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल), राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (भोपाल), जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जबलपुर), मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (जबलपुर), नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (जबलपुर), राजा मानसिंह तोमर शामिल हैं। वहीं, संगीत एवं कला विश्वविद्यालय (ग्वालियर) और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (ग्वालियर) का भी नाम इस लिस्ट में देखा गया है।
यूपी के इन विश्वविद्यालयों के नाम
उत्तर प्रदेश की बात करें तो डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कानपुर, चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर कानपुर, महाराजा सुहेलदेव स्टेट यूनिवर्सिटी आजमगढ़, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर मेरठ, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, केजीएमयू डेंटल यूनिवर्सिटी लखनऊ, यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस सैफई समेत कई बड़ी यूनिवर्सिटी का नाम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited