Education News: कॉलेज कैंटीन में नहीं ले सकेंगे समोसे के चटकारे, UGC ने सभी विवि में अस्वस्थ भोजन पर प्रतिबंध लगाने का दिया निर्देश

Education News Today in Hindi: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) के लिए एक अधिसूचना जारी की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिसर में छात्रों को स्वस्थ और सुरक्षित भोजन के विकल्प उपलब्ध कराए जाएं। पढ़ें पूरी खबर

UGC ने सभी विवि में अस्वस्थ भोजन पर प्रतिबंध लगाने का दिया निर्देश

Education News Today in Hindi: कॉलेज कैंटीन या शैक्षणिक संस्थानों में अक्सर अस्वस्थ भोजन बनाया जाता है, जो कि किसी भी लिए भी नुकसान दायक है। कम से कम छात्रों को ऐसे खाने से बचाने के लिए यूजीसी ने नया कदम लिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) के लिए एक अधिसूचना जारी की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिसर में छात्रों को कोई भी ऐसे खाने का विकल्प न मिले, जो Unhealthy खाने की श्रेणी में आता है।

छात्र शैक्षणिक संस्थानों में केवल अच्छी जानकारी के लिए जाते हैं, अगर वे Unhealthy खाना खाएंगे, तो इससे वे गलत जगह गलत चीज सीखेंगे, इसके अलावा शारीरिक बीमारी का भी जोखिम रहता है, जिसे खत्म किए जाने की दृष्टि से यूजीसी ने संबंधित निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: डाक विभाग में 44228 वैकेंसी

End Of Feed